Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड : कर्फ्यू में राहत नहीं, व्यापारी हुये नाराज, थाली बजाकर किया...

उत्तराखंड : कर्फ्यू में राहत नहीं, व्यापारी हुये नाराज, थाली बजाकर किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

रुद्रपुर, राज्य में लगातार चल रहे कोविड कर्फ्यू ने व्यापारियों के धन्धे को चौपट कर दिया | अब आर्थिक रुप से तंग हो चुके व्यापारी राज्य में बाजार खोलने की मांग सरकार से कल रहे हैं, लेकिन सरकार के कोविड कर्फ़्यू बढ़ाने और दुकानों को खोलने को लेकर कोई रियायत नहीं देने के प्रदेश सरकार के आदेश के खिलाफ प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर सरकार को जगाने के लिए मुख्य बाजार में ताली, थाली बजाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कोविड कर्फ्यू के चलते 43 दिनों से दुकानें बंद हैं। इससे व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरकार से दुकानें खोलने को लेकर छूट देने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए हैं। इसके चलते आज थाली, ताली बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की गई है। कहा कि सरकार व्यापारी हित में कोई निर्णय नहीं लेगी तो व्यापारी आंदोलन तेज करेंगे।

ॠषिकेश के व्यापारियों ने भी खोला मोर्चा

ऋषिकेश योगनगरी के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। व्यापारियों ने आज (बुधवार) को थाली बजाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। वहीं व्यापारियों ने जल्द बाजार न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है | सरकार की नई कोविड गाइलाइन के विरोध में व्यापारी ऋषिकेश घाट चौक पर आज प्रदर्शन किया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि कोविड कर्फ्यू के चलते व्यापारियों की कमर टूट चुकी है। उन्होंने कहा कि हाल यह है कि व्यापारी और उनके परिवार के लिए भूखों मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने सरकार से क्रमवार तीन से चार घंटे सभी दुकान खोलने का आग्रह किया था। लेकिन सरकार ने व्यापारी वर्ग की मांग को दरकिनार कर कोविड कर्फ्यू को आठ जून तक बढ़ा दिया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि यूपी, हरियाणा समेत विभिन्न प्रदेशों में सरकार ने कोविड कर्फ्यू में ढील दी है।

उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। इसके बावजूद सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। दोनों पदाधिकारियों ने बताया व्यापरी सामाजिक दूरी बनाते हुए थाली बजाकर सरकार केे निर्णय का विरोध करेंगे। अगर जल्द ही बाजार खोलने की अनुमति नहीं मिलती तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

हरिद्वार : व्यापारियों ने थाली बजाकर किया विरोध
धर्मनगरी के व्यापारियों ने थाली बजाकर सरकार को जगाने और एक जून से बढ़ाए गए कोविड कर्फ्यू का विरोध किया है। कहा है कि सरकार व्यापारियों को नियमों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दें। वरना व्यापारी बर्बाद होकर सड़क पर आ जाएंगे।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के प्रदेशव्यापी आह्वान पर शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के व्यापारियों ने श्रीराम चौक पर एकत्र होकर थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि व्यापारी पिछले एक माह से अपने प्रतिष्ठान बंद करके निरंतर सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रहे हैं, लेकिन सरकार व्यापारियों को लेकर बिल्कुल उदासीन है।

न तो व्यापारियों को सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज दिया जा रहा है और न ही कोरोना केस कम होने पर भी दुकानें खोलने दी जा रही हैं। इससे व्यापारियों के सामने परिवार का पालन-पोषण करने का संकट खड़ा हो गया है। दुकानों का किराया, कर, बैंक किस्त, बच्चों की फीस दुकानें बंद रहने से नहीं दी जा रही है।

मंडल के संरक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार अपने सारे दफ्तर चला रही है, सारे काम चल रहे हैं, लेकिन कोरोना केस कम होने पर भी अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के जिलों को छूट नहीं दे रही है। इस मौके पर ओम पाहवा, ओम प्रकाश विरमानी, गौरव गोयल, शशि भूषण सिंघल, हेमंत रावल, सोनू अरोड़ा, ओम प्रकाश अरोड़ा, मगन बंसल, आशीष गुप्ता, सुमित अग्रवाल, सचिन अरोड़ा, राजकुमार, राहुल आहूजा, संदीप पाहवा, तिशू अरोड़ा, लोकेश तनेजा, मनीष धमीजा और विनय आदि मौजूद रहे। व्यापार मंडल कटहरा बाजार ज्वालापुर में भी सरकार को जगाने के लिए व्यापारियों ने थाली बजाकर विरोध किया। इस दौरान कमल अरोड़ा, हर्ष वर्मा, दीपक पुंडीर, विनोद वर्मा, लोकेश कुमार, जगमोहन सिंह और पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments