देहरादून, वैश्विक महामारी कोरोना ने प्रदेश के साथ पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है, हर तरफ मदद की दरकार है, ऐसे में उत्तराखण्ड़ में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की सार्थक पहल पर सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे ‘मिशन हौंसले’ के अन्तर्गत इस कोविड काल में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये गये मानवीय कार्यो को उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में नियुक्त जवान/कवि सुरेश स्नेही द्वारा ‘‘खाकी तुझे सलाम‘‘ शीर्षक से कविता रचित करने के पश्चात इस कविता को एक गीत का रूप देकर इसे संगीतवद्ध किया गया। उक्त स्वरचित रचना को आज पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय में इस गाने का विमोचन कर रिलीज किया गया है।
इस मौके पर इस गाने को संगीतवद्ध करने वाले म्यूजीशिन श्री विनोद चौहान एवं गाने की रिकार्डिंग करने वाले रिकार्डिस्ट पवन गुसाई भी मौजूद रहे हैं। इस गाने को रूद्रांश इन्टरप्राजेस यू-ट्यूव चैनल के द्वारा प्रसारित किया गया है, रूद्रांश यू-ट्यूव चैनल के संचालक विकास उनियाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। यहां यह बता दें पुलिस विभाग में कार्यरत सुरेश स्नेही समय समय लेखन के साथ साथ गढ़वाली भाषा में कविताओं की रचना करते आ रहे हैं और उनकी रचनायें कई समाचार पत्रों में प्रकाशित होती आ रही हैं |
Recent Comments