नई टिहरी, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन अशोक कुमार के दिशा निर्देशन में जिला बार एसोसिएशन एवं उनके परिजनों को कोविड-19 की प्रथम वैक्सीन लगाई गई।
जिला जज ने रिबन काटकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार घिल्डियाल एवं सचिव महेंद्र बिष्ट ने सहयोग किया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारीगण परिवार न्यायधीश शेषचंद्र, सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमती ममता पंत, डॉ सुमित भट्ट, डॉ श्रीमती दृष्टि भारती, डॉ पुखराज सिंह व अधिवक्ता गण, उनके परिजन तथा न्यायालय के सभी कर्मचारी गण व पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
जिला न्यायाधीश ने कोविड-19 की प्रथम डोज लगाए जाने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा वैक्सीन लगवाने में संकोच की स्थिति से निपटने के लिए सभी को इस से जुड़ना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया अभिन्न हिस्सा बन चुका है। पूर्व अनुभव के आधार पर परंपरागत रूप से वैक्सीन का विरोध करने वाले समूहों या क्षेत्रों की पहचान करना अहम है। सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को जारी रखना और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार को लागू करना महत्वपूर्ण है। साथ ही स्थानीय समुदायों के भरोसेमंद लोगों को समझाना इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ताकि लोगों में विश्वास एवं स्वीकृति जाग सके।
Recent Comments