नई दिल्ली, अगर आपने कोविड शील्ड की पहली डोज लगवाई है और उसके 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवाने का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार लंबा हो सकता है। सूत्रों की मानें तो दूसरी डोज के लिए 28 दिन का गैप बढ़ाया जा सकता है। इस पर मंथन जारी है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार सरकार की एक एक्सपर्ट कमेटी इस मुद्दे पर विचार कर रही है। कमेटी उस स्टडीज पर विचार कर रही है जिसमें कहा गया है कि दो डोज के बीच लंबा अंतराल वैक्सीन के प्रभाव को बढ़ा देता है।
कमेटी अगले सप्ताह तक इस पर फैसला ले सकती है। पुणे का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पहले ही अप्रैल में कोविशील्ड की दो डोज के बीच गैप को 4-6 सप्ताह से बढ़ाकर 6-8 सप्ताह कर दिया था। इससे पहले मार्च में प्रतिष्ठित हेल्थ जर्नल लांसेट में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कोविशील्ड की दूसरी डोज अगर 12 सप्ताह बाद दी जाती है तो यह और अधिक प्रभावी होती है।
दरअसल सरकार और मेडिकल एक्सपर्ट लोगों को पहली डोज के निर्धारित समय के बाद दूसरी डोज लेने की सलाह देते हैं। हालांकि, आप निर्धारित समय को मिस कर देते हैं तो आपको दूसरी डोज जल्द से जल्द ले लेनी चाहिए। कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि यदि वह पहली डोज लेने के बाद संक्रमित हो जाते हैं तो उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज कब लेनी चाहिए? इसके जवाब में यह सलाह दी जाती है कि कोरोना वैक्सीन लेने में पिछले संक्रमण इतिहास से कोई फर्क नहीं पड़ता है। यदि आपको कोरोना संक्रमण हो जाता है तो आप ठीक होने के बाद वैक्सीन लेने से पहले 4-8 सप्ताह तक का इंतजार करें।
Recent Comments