पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, सरकार हर तरफ से इस महामारी पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास कर रही है, राज्य के हर इलाके में कोरोना से बचाव के लिये सेनिटाइजेशन किया जा रहा है,
जनपद पिथौरागढ़ में भी जिला पंचायत अध्यक्षा दीपिका बोहरा एवं जिला पंचायत सदस्य चिटगल पल्लवी चौबे के दिशा निर्देशन में जिला पंचायत पिथौरागढ़ द्वारा गंगोलीहाट नगर क्षेत्र से सटे हुए जिला पंचायत क्षेत्रों (गंगोलीहाट थाना परिसर, कफलाड़ी, भारतीय स्टेट बैंक दशाईथल, दशाईथल बाजार, पशु चिकित्साधिकारी गंगोलीहाट कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर दशाईथल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर तथा गुप्तडी बाजार ) में कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया |
इस कार्य के लिये स्थानीय जनता एव दुकानदारों, बैंक मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक दशाईथल, थानाध्यक्ष गंगोलीहाट तथा खंड विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षा दीपिका बोहरा एवं जिप सदस्य पल्लवी चौबे का धन्यवाद किया गया, जिला पंचायत के द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी अपनाने का भी आह्वान जनता से किया गया, इस दौरान जिला पंचायत के कनिष्ठ अभियंता निर्मल उप्रेती, शिव सिंह वल्दिया ,कर निरीक्षक जिला पंचायत कौशतुभ जोशी तथा सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश सिंह चौबे मौजूद रहे |
Recent Comments