हरिद्वार 5 मई (कुलभूषण) मंगलवार देर रात्री हरिद्वार पुलिस को टवीट कर यह जानकारी दी गयी की पेंषेंट की स्थिति बहुत नाजुुक है तथा आक्सीजन लेबल डाउन है आईसीयू बैड या आक्सीजन की आवष्यकता है जिस पर मीडिया सैल हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल दिये गए नंबर पर काल की जिस पर अभिषेक द्वारा बताया गया मैं उनका बेटा बोल रहा हूं पापा की तबीयत खराब है हमको तुरंत ऑक्सीजन की आवश्यकता है।
मीडिया सेल द्वारा तत्काल एस ओ सिडकुल से संपर्क कर सिडकुल नाइट ऑफिसर सब इंस्पेक्टर संदीप चौहान को अवगत कराया गया एवं रात मे ही अनुरोधकर्ता को साथ लेकर गैस प्लांट क्षेत्र रानीपुर से परिस्थितियां बताकर किसी तरह ऑक्सीजन सिलेण्डर भरवाकर रात 00रू57 बजे तक पेशेंट के घर पहुंचाया।
पेशेंट की लडकी कोमल द्वारा बताया गया कि मैं स्वयं मेदांता दिल्ली में जाब करती हूं हमको आईसीयू बैड की नही ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। हमने सब जगह कोशिश कर ली कहीं से भी सहायता प्राप्त नहीं हुई हरिद्वार पुलिस द्वारा एक ट्वीट पर ही इतनी बड़ी हैल्प कर दी कि मेरे पापा को एक जिंदगी मिल जाएगी उन्होने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया
Recent Comments