देहरादून, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलतेम आमजन मानस परेशान, संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में हरकोई परेशान है, विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आज पीपुल्स फोरम उत्तराखंड द्वारा दीनदयाल उपाध्याय पार्क में एक दिवसीय धरना दिया गया ।
जिसमें सरकार से मांग की गई कि सरकार स्वास्थ की ओर ध्यान दे, जिसकी प्राथमिकता आज ज्यादा है, धरने में यह भी मांग रखी गई कि सरकार सभी विधायकों की निधि को रोक कर समस्त राशि को स्वास्थ्य सुविधा में खर्च करे, विधायक निधि तुरन्त बन्द होनी चाहिए , लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा दूना सरकार की जिम्मेदारी है,
जन हस्तक्षेप की ओर से एक दिवसीय धरने को पीपुल्स फोरम उत्तराखंड की ओर से समर्थन दिया गया व धरने की मुख्य मांगे :
-हर मरीज़ है सरकार की ज़िम्मेदारी |
– सरकार हर जनपद में एक ही नंबर चलाये जिससे अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, टेस्ट और एम्बुलेंस की सही जानकारी मिले।
– पर्वतीय क्षेत्रों में ICU, स्वास्थ्य व्यवस्था, PPE किट को तुरंत उपलब्ध कराया जाये ।
– मज़दूरों, ग़रीबों और महिलाओं को आर्थिक सहायता और निशुल्क राशन दी जाये।
– पानी, बिजली के बिल माफ़ हों व एक सिलिंडर रसोई गैस हर माह निशुल्क दिया जाय।
धरने में वीरेंद्र राज, नासिर, राजेन्द्र, गोपाल,, हरजिंदर सिंह आदि शामिल थे |
Recent Comments