कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कोरोना के चलते पति के मौत होने पर दुखी पत्नी ने रविवार को सैनिटाइजर पीकर खुदकुशी कर ली। घटना के चलते इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि सफीपुर प्रथम निवासी 40 वर्षीय कीर्ति त्रिवेदी की 6 दिन पहले कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें टाटमिल स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था।
मृतक कीर्ति के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने कीर्ति के ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने पर न तो ऑक्सीजन दी और न ही ठीक से इलाज किया। इसके चलते शनिवार को कीर्ति की मौत हो गई। अस्पताल की लापरवाही पर कीर्ति के पिता वीके त्रिवेदी ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं पति कीर्ति की मौत से पत्नी अंजली ने रविवार की दोपहर को सैनिटाइजर पी लिया। अंजली को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कीर्ति और अंजलि का इकलौता बेटा छह साल का मानविक है। उसके सिर से माता-पिता का साया उठ गया।
वहीं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में पिछले 3 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा सीएम योगी ने यह भी कहा कि कोरोना मरीजों के लिए प्रदेश में न तो ऑक्सीजन की कोई कमी और न ही दवाओं की। राज्य में कोरोना संक्रमितों के लिए जीवन रक्षक दवाओं का अभाव नहीं है।(source: oneindia.com)
Recent Comments