पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), एन.ई.रेलवे के लोको पायलट से सेवानिवृत गोकरण सिंह रिलकोटियाँ ने अपनी मातृ भूमि आपदाग्रस्त धापा को आपदा राहत कार्य के लिए दस हजार रुपये की राशि दी। अपने पिता प्रताप सिंह रिलकोटियाँ तथा माता श्रीमती मोती देवी की स्मृति में यह राशि प्रदान की।
वर्ष 2020 की आपदा से प्रभावित धापा में आज भी राहत व पूर्नवास के लिए प्रभावित प्रशासन व सरकार के चक्कर काट रहे है। धापा ग्राम पंचायत के मूल निवासी गोकरण सिंह वर्तमान में रुद्रपुर के कीरतपुर में निवास करते है। अपनी जन्म भूमि की व्यथा को सुनकर उनका दिल पसीज गया था।
इसबीच हिमालय क्षेत्र की अग्रणी संस्था सोसायटी फार एक्शन इन हिमालया ने आपदा प्रभावितों को राहत देने की अपील की थी। धापा के मूल निवासी गोकरण सिंह ने संस्था को दस हजार रुपये की राशि अपने पैतृक गांव धापा को देने के लिए दिया था।
आज धापा में हुए एक सूक्ष्म कार्यक्रम के तहत् संस्था के अध्यक्ष एवं निदेशक जगत मर्तोलिया ने धापा वेलफेयर सोसायटी को दस हजार रुपये की राशि ग्राम प्रधान इन्द्रा देवी रिलकोटिया को दिया।
इस मौके पर मर्तोलिया ने कहा कि हम केवल बीच की कडी के रूप में कार्य कर रहे है। हिमालय व उस क्षेत्र में रहने वाले लोगो की चिंता हमारे रोम रोम में बसा हुआ है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत धापा की आपदा राहत व संघर्ष समिति के महिमन सिंह रिलकोटिया, निर्मला देवी, डोली दानू,अंजू धप्वाल,मनीष जोशी, हुक्म ढोक्टी आदि मौजूद रहे।
Recent Comments