Friday, January 17, 2025
HomeStatesDelhiRahul Gandhi Corona Positive: राहुल गांधी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी...

Rahul Gandhi Corona Positive: राहुल गांधी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं. राहुल गांधी ने लिखा “हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. वे सभी जो हाल ही में मेरे साथ संपर्क में रहे हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें,”

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं राहुल जी. इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है. आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें. देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, ”राहुल गांधी के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में पता चला. बहुत चिंतित हूं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ” कामना करता हूं कि राहुल गांधी जी कोविड से शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ हों.” इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराए गए थे. हाल के दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दिग्विजय सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments