देहरादून, हरिद्वार कुंभ मेला में शाही स्नान को लेकर दून समेत जिले में कई जगह रूट डायवर्ट रहेगा। एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि कुंभ में आने वाले यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है। दून शहर में भी तीन जगह डायवर्ट प्वाइंट रहेंगे। इनमें कारगी, रिस्पना पुल और आईएसबीटी शामिल है, जिला प्रशासन ने कई जगहों के प्लान तैयार किये हैं, जिनमें गढ़वाल से सहारनपुर/मुज्जफर नगर/मेरठ/दिल्ली बाया हरिद्वार जाने वाले वाहन चालकों से अपील है कि वे ऋषिकेश से हरिद्वार मार्ग पर नहीं जाएं।
पौड़ी गढ़वाल/टिहरी गढ़वाल/चमोली/रुद्रप्रयाग से सहारनपुर/मुज्जफर नगर/मेरठ/दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान ऋषिकेश नटराज चौक-भानियावाला तिहारा-रिस्पना पुल, कारगी चौक-आईएसबीटी-आशारोड़ी से अपने गंतव्य स्थल।
दिल्ली/मेरठ/मुज्जफरनगर/सहारनपुर/चंडीगढ से गढ़वाल जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान आशारोड़ी-आईएसबीटी, कारगी चौक-रिस्पना पुल, भानियावाला-जौलीग्रांट-नटराज चौक ऋषिकेश से गंतव्य स्थल।
मसूरी/देहरादून से सहारनपुर/मेरठ/दिल्ली/चंडीगढ़ जाने के लिए रूट प्लान-मसूरी से देहरादून, आईएसबीटी से अपने गंतव्य स्थल।
डायवर्ट प्वाइंट
1. नटराज चौक
2. भानियावाल चौक
3. रिस्पना पुल
4. कारगी चौक
5. आईएसबीटी
Recent Comments