Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowसुवाखोली के जंगल में आग लगने से भारी नुकसान, वन विभाग ग्रामीणों...

सुवाखोली के जंगल में आग लगने से भारी नुकसान, वन विभाग ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुटा

मसूरी। मसूरी के निकटवर्ती सुवाखोली क्षेत्र के जंगल में आग लगने जंगल को बड़ा नुकसान हो गया है। वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुटी है।
मसूरी के सुवाखोली झालकी क्षेत्र में सुबह से भीषण आग लगी है जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुटी है लेकिन आग इतनी भयावह है कि इसमें जंगल जल कर राख हो गया है व बड़ी मात्रा में बांज बुरांश सहित अन्य प्रजातियों के पेड़ों को नुकसान हुआ है।

स्थानीय निवासी सुरेश कोहली ने बताया कि जंगल में आज सुबह ही आग लगी है जिससे बहुत बड़ा वन क्षेत्र जल रहा है। इस संबंध मंे मसूरी वन प्रभाग की डीएफओं कहकंशा नसीम ने बताया कि जंगल की आग की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर है व ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुवाखोली के समीप सुबह जंगल में आग लगी है। इस बार ग्रामीणों को अच्छा सहयोग मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments