पिथौरागढ़, समाज के समसामायिक कार्यो में हमेशा से अपनी सार्थक भूमिका निभाने वाले पिथौरागढ़ के जुगल ने एक और पहल का बीड़ा उठाया, अपनी इस सकारात्मक पहल पर सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे ने हुडेंती गांव के नौ युवाओं को सम्मानित किया गया, इन नौ युवाओं ने गांव से लगे कौशुल्या देवी क्षेत्र के जंगल में लगी आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
युवाओं ने जंगल में बांज देवदार, फल्याट व काश्मीरी अखरोट के 70 पौधों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। अपनी जान जोखिम में डालकर इन युवाओं ने 1.5 किलोमीटर दूरी तय कर अपने कंधों पर 20-20 लीटर के पानी के जरकेन ले जाकर आग बुझाई, मिटटी व झाड़ियों का प्रयोग करते आग बुझाने में बड़ी मशक्कत भी की |
पिथौरागढ़ के हुडैती के सांस्कृतिक मंच में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुये डा. अशोक पंत ने इन सभी युवाओं को पर्यावरण मित्र बताते हुये उन्हें युवाओं के लिये प्ररेणास्रोत बताया और युवाओं को ज्ञानवर्धन पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पंकज उप्रेती, निर्मल उप्रेती, हर्षित उप्रेती, पंकज जोशी, रजत उप्रेती, शुभम कुमार, शुभम उप्रेती, कमल किशोर उप्रेती समाजसेवी विजय उप्रेती के साथ त्रिलोचन उप्रेती, गणेश उप्रेती, राजेन्द्र उप्रेती आदि भी सम्मान कार्यक्रम मौजूद थे।
Recent Comments