पिथौरागढ़ (धारचूला), संचार सेवा सुधारने के लिए सीमांत के व्यापारियों ने बीएसएनएल के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। जिसके पहले दिन बीएसएनएल का पुतला फूंका गया । व्यापारियों ने कहा कि 11 अप्रैल तक रोजाना विरोध, प्रदर्शन और तालाबंदी की जाएगी।
व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा के नेतृत्व में व्यापारियों ने बुधवार को बाजार में एकत्र होकर बीएसएनएल के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक माह से संचार सेवा ठप है। बैंक, डाकघर, तहसील कार्यालय में काम प्रभावित हो रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वालों लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण लोगों को अधिक समय और किराया, भाड़ा चुकाना पड़ रहा है। व्यापार संघ उपाध्यक्ष प्रकाश गुंज्याल ने कहा कि संचार सेवा बाधित होने से लोग अपनों से बात तक नहीं कर पा रहे हैं।
जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं हो पा रहा है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है जबकि क्षेत्र में अधिकतर लोग बीएसएनएल पर ही निर्भर हैं। महासचिव नवीन खर्कवाल ने कहा कि बृहस्पतिवार को बीएसएनएल कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। नौ अप्रैल को धरना प्रदर्शन, 10 अप्रैल को भारत-नेपाल झूलापुल और 11 अप्रैल को पूर्णरूप से बाजार बंद किया जाएगा। इस दौरान जाकिर, हर्ष सिंह कार्की, भीम सिंह रावत, देवी दत्त उपाध्याय, राजीव कोहली, राजेंद्र धामी, गणेश भट्ट, मनीष सूद, शिवा थापा आदि रहे।
Recent Comments