10 वीं क्लास में ब्राइटलैंड्स के प्रत्युंजय कोहली ने प्राप्त किए 99.4 प्रतिशत अंक
12 वीं में ब्राइटलैंड्स के सारांश मित्तल व एन मैरी की एकांक्षी मित्तल ने 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
देहरादून: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) के 10वीं (आइसीएसई) और 12वीं (आइएससी) के परीक्षा परिणाम में उत्तराखंड के छात्रों का दबदबा रहा है। 10वीं कक्षा में 99.13 प्रतिशत छात्र और 12वीं कक्षा में 99.38 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
दोनों ही कक्षाओं में इस बार भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है। 12 वीं में ब्राइटलैंड्स के सारांश मित्तल व एन मैरी की एकांक्षी मित्तल ने 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। जबकि दसवीं में ब्राइटलैंड्स के प्रत्युंजय कोहली के 99.4 प्रतिशत अंक हैं।
12वीं कक्षा में छात्राओं का दबदबा बरकरार
उत्तराखंड में सीआइएससीई के 12वीं के 88 विद्यालय हैं। इस बार प्रदेश में 5441 छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, इनमें 2779 छात्र व 2662 छात्राएं शामिल थी। 5407 परीक्षार्थी पास हुए हैं, जिसमें 99.10 प्रतिशत छात्र व 99.66 प्रतिशत छात्राएं हैं। यानी कि छात्रों की अपेक्षा छात्राओं के पास होने का प्रतिशत अधिक रहा है।
10वीं में 7577 परीक्षार्थी हुए थे शामिल
उत्तराखंड में सीआइएससीई के 10वीं तक के 113 स्कूल हैं। यहां कुल 7577 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 4024 छात्र व 3553 छात्राएं शामिल थी। 10वीं में कुल 7511 परीक्षार्थी पास हुए। इनमें 98.88 प्रतिशत छात्र और 99.41 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। 10वीं में भी पास प्रतिशत में छात्राएं ही आगे रही हैं।
Recent Comments