Tuesday, April 29, 2025
HomeStatesUttarakhandसाफ-सफाई का काम करने वाली युवती की जहर खाने से मौत, आरोपी...

साफ-सफाई का काम करने वाली युवती की जहर खाने से मौत, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून, सहस्त्रधारा रोड एकता विहार निवासी अनिल कक्कड़ के घर पर साफ सफाई का काम करने वाली एक युवती की जहर खाने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अनिल कक्कड़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 28 अप्रैल को थाना रायपुर को डेथ मेमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सहस्त्र धारा रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक 16 वर्षीय युवती, जो मूल रूप से सीतामढ़ी, बिहार की रहने वाली थी।
पुलिस ने बताया उसने दिनांक 26/04/2025 को विषैला पदार्थ खा लिया था, जिसे उसके भाई द्वारा उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां दिनांक 27/04/2025 की रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस के मुताबिक उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा मृतका के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने पर डॉक्टर द्वारा मृतका का बिसरा प्रिजर्व किया गया है।
पुलिस के अनुसार उक्त घटना के संबंध में मृतका के परिजनों द्वारा अनिल कक्कड़ निवासी एकता बिहार सहस्त्रधारा रोड, जिसके घर पर मृतका पूर्व में साफ सफाई का कार्य करती थी, के विरुद्ध थाना रायपुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियोग में घटना के सभी पहलुओं की गहनता से विवेचना कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments