एलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स में पहुंचकर लिया बेकरि का लुत्फ, लोगों के साथ खिंचवाई फोटोस*
देहरादून। देहरादून एक कार्यक्रम की सिलसिले में पहुंची अभिनेत्री नीलम कोठारी आज राजपुर रोड स्थित एलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स की बेकरी में पहुंची जहां उन्होंने न सिर्फ वहां की बेकरी प्रोडक्ट का लूट लिया वहीं लोगों के साथ फोटोस भी खिंचवाई।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेत्री नीलम ने कहा कि उत्तराखंड से उनका पुराना नाता रहा है उन्होंने कई फिल्मों की शूटिंग मसूरी और उत्तराखंड के कई हिस्सों में की है ऋषिकेश में भी उन्होंने कई फिल्मों की शूटिंग की है यही नहीं जब भी किसी फिल्म में पहाड़ों का बर्फ का सीक्वेंस होता था तो कश्मीर के बाद पहली पसंद उत्तराखंड ही होता था तो उत्तराखंड से उनका आज का नाता नहीं है बहुत पुराना नाता है वही एलोरास मेल्टिंग मोमेंट्स के बारे में बात करते हैं उन्होंने कहा कि वह पहले भी यहां बहुत पहले आई है और आज एक बार फ़िर यहां पर आकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है कि सब कुछ कितना बदल गया है और कितने बड़े स्तर पर अब मेल्टिंग मोमेंट्स बेकरी के प्रोडक्ट्स बाजार में लेकर आ रहा है उन्होंने कहा कि उन्होंने काम करना बंद नहीं किया है वह अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में बनी हुई है और अब जबकि वेब सीरीज का वक्त है तो वह वेब सीरीज कर रही हैं उन्होंने अभी बॉलीवुड वाइव्स के दो सीजन करें हैं और आगे भी कई वेब सीरीज में दिखेंगी।
इस मौके पर मेल्टिंग मोमेंट्स के ओनर द्रोण गुलाटी ने अपने पूरे स्टाफ से नीलम कोठारी को मिलवाया और उनको उपहार स्वरूप बेकरी प्रोडक्ट्स भी दिए। इस मौके पर फोटू ले इवेंट्स के प्रबंधक हरमेश गांधी, सौरभ ध्यानी, फारवी वाधवा, प्रिया गुलाटी, आदि मौजूद रहे।
Recent Comments