Thursday, February 13, 2025
HomeUncategorizedराहुल शर्मा बने तहसील हरिद्वार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष

राहुल शर्मा बने तहसील हरिद्वार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष

हरिद्वार ( कुलभूषण)   प्रातंीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संजीव नैयर महामंत्री प्रदीप कालरा ने ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए युवा व्यापारी नेता पूर्व पार्षद नगर निगम राहुल शर्मा को तहसील व्यापार मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया है। लिा व्यापार मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री ने कहा की नवनियुक्त तसिील व्यापर मण्डल अध्यक्ष व्यापारीयो के हीतो की आवाज को मजबूती के साथ उठाने का काम करते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में व्यापारियो को साथ लेकर कार्य करेगें।
इस अवसर पर नवनियुक्त तहसील व्यापार मण्डल अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा की वह सभी व्यापारी भाईयो के अधिकारो की आवाज को उठाने का कार्य अपने व्यापारी भाईयो के साथ मिलकर करेगे। संगठन ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौपी है वह सभी के सहयोग से उसे पूरा करने कह दिशा में कार्य करेगे।
इस मौके पर नवनियुक्त तहसीन व्यापार मण्डल अध्यक्ष राहुल शर्मा को वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय शर्मा संजय गोयल अरूण राघव अंजना चढढा वीरेन्द्र चढढा महेन्द्र अरोडा पार्षद नगर निगम सचिन कुमार भारत भूषण शर्मा विवेक मिश्रा प्रतीक शर्मा कमल बृजवासी विनीत जौली दुर्गेश बर्मनगौरव बंसल राजेश शर्मा भारत केशवानी सहित विभिन्न व्यापार मण्डल संस्थाओ के पद्वाधिकारियो  ने शुभकामनाए दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments