Thursday, January 16, 2025
HomeEntertainmentसैफ अली पर चाकू वार, गर्दन व रीढ़ की हड्डी के पास...

सैफ अली पर चाकू वार, गर्दन व रीढ़ की हड्डी के पास गहरे जख्म, सर्जरी जारी

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की खबर से हड़कंप मच गया, उन्हें लगी चोटों के मामले में लीलावती हास्पीटल ने बुलेटिन जारी कर दिया है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में आधी रात के बाद घुसे अज्ञात व्यक्ति के उन पर चाकू सेहमला किया था। सैफ कीे तुरंत लीलावती चिकित्सालय ले जायागया जहां उनकी सर्जरी की गई। उनके शरीरपर धारदार हथियार से कुल जमा छह वार किए गए हैं।

एक्स जोन के डीसीपी दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा। बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हुएचोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए। उन्हें 6 जगह चोटें आई हैं। सैफ अली खान पर कई बार हमला किया गया उनके घर में काम करने वाला एक महिला स्टाफ भी जख्मी हुआ है। सैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गई। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर सीसीटीवी फुटेज लेने पहुंची। क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए 7 टीमें बनाई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैफ की गर्दन पर भी चोट लगी है, उनकी अलग-अलग सर्जरी की जा रही हैं। उनकी पीठ में भी गहरा घावहै। एनेस्थीसिया देने वाले डॉक्टर्स भी ओटी में मौजूद हैं।
एक्टर सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में किसी अज्ञात ने चाकू मार दिया। लीलावती के सीओओ डा. नीरज उत्तमपानी ने बताया कि सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके शरीर पर चाकू के छह घाव मिले हैं, जिनमें से दो गहरे हैं। एक घाव रीढ़ के पास है। उनकी सर्जरी की जा रही है।

सैफ अली खान की टीम ने आधिकारिक बयान में कहा कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। उनकी फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हो रही है। हम मीडिया और फैंस से अपील करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है, हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे।

पुलिस सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। डीसीपी गेदम के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस झगड़े में सैफ घायल हो गए। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments