रुद्रप्रयाग- शैलेश मटियानी पुरुष्कार से सम्मानित शिक्षक वंशीथर गौड़ के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय कालीमठ के बच्चों को गर्म स्वेटर, टोपी मोजे व पठन पाठन की सामग्री वितरित की गयी। जिसका लाभ विद्यालय के 51 विद्यार्थियों को मिला।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक वंशीधर गौड़ द्वारा उपलब्ध यह सामग्री प्रदीप पुरोहित के माध्यम से अभिभावकों एँव स्थानीय लोगों की उपस्थिति में विद्यालय के छात्र छात्राओं को वितरित की गयी। अभिभावकों एँव छैत्रीय जनता ने शिक्षक वंशीधर गौड़ के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि एक आदर्श शिक्षक के रूप में वंशीर गौड़ लगातार विद्यालय व विद्यार्थियों के विकास के लिये समर्पित है। जिरा पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा का कहना है कि दूरस्थ छैत्रों में सेवा दे रहे वंशिधर गौड़ जैसे आदर्श व निष्ठावान शिक्षक सबके लिये प्रेरणा श्रोत है। श्री गौड़ शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा विद्यालय के प्रति सदैव चिंतित रहते है। उन्होने अपने प्रयासों व निजी संसाधनो से विद्यालय में एक मिटिगं हाल का निर्माण भी कराया गया। जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। अभिभावकों का कहना है कि श्री गौड़ जी का विद्यर्थियों के प्रति समर्पण के कारण विद्यालय के छात्र छात्रायें प्रत्येक वर्ष प्रतियोगता परीछाओं में सफल होते है। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक् दिनेश सिंह धर्माण, विपिन सिंह राणा, दीपक कुमार, अनिल आर्य, आरती, प्रमिला देवी, कुसुम देवी, राजी देवी, मंजू देवी सहित शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।
Recent Comments