Sunday, November 24, 2024
HomeTechnologyआडवाणी को भारत रत्न राष्ट्रवादी विचारधारा का सम्मान: भट्ट

आडवाणी को भारत रत्न राष्ट्रवादी विचारधारा का सम्मान: भट्ट

देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने श्री लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न दिए जाने को राष्ट्रवादी विचारधारा का सम्मान बताया है । साथ ही कहा कि वह जनसरोकारों एवं जनाकांक्षाओं को वैचारिक सिद्धांतों में शामिल कर, राजनीति की नई धारा के पुरोधा में एक रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर राजनीति को समाज के सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनाया। भारतरत्न स्वर्गीय अटल जी के साथ उन्होंने भारत के सांस्कृतिक एवं धार्मिक पुनर्जागरण के आंदोलन में जन जन की सहभागिता सुनिश्चित की । राजनीति में मूल्यों एवं सिद्धांतों को प्रतिस्थापित करने तथा आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष और धर्म एवं संस्कृति को राजनैतिक मर्यादा से संबद्ध करने के लिए उनके योगदान का प्रतिफल भारतरत्न है । भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष मार्गदर्शक और नेता होने के कारण उनका सम्मान पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता के लिए अद्भुत गर्व का अवसर है ।

 

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में फ़्रेंच डेमो क्लास का आयोजन

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र तथा एलायंस फ्रांसेज़ चंडीगढ़ देहरादून शाखा की ओर से शनिवार, 3 फरवरी को एक निःशुल्क तौर पर फ़्रेंच डेमो क्लास का आयोजन दून पुस्तकालय के सभागार में आयोजित किया गया ।
स्थानीय बोली-भाषा के अलावा देश-विदेश की विविध भाषाओं को बढ़ावा देने,उनका प्राथमिक ज्ञान सीखने, उनके प्रति सीखने-सीखाने की प्रवति को विकसित करने के लिए युवा लोगों के लिए इस तरह की कक्षाओं के आयोजन के लिए इस तरह का यह पहला डेमो क्लास आज आयोजित किया गया। आज की इस डेमो क्लास का संचालन औरेहियों दूमौं ने किया।
फ्रेंच भाषा की जानकारी लेने के कई युवा इच्छुक प्रतिभागी युवाओं ने आज इस क्लास में अपनी उपस्थिति प्रदान की। आज का यह कार्यक्रम निःशुल्क रखा गया था।
आज के इस कार्यक्रम में निकोलस हॉफलैण्ड, चन्द्रशेखर तिवारी, सुंदर सिंह बिष्ट, विनोद सकलानी, विजय बहादुर, आदि उपस्थित रहे।

 

युवा शक्ति को राष्ट्र के लिए है काम करने की जरूरत : रेखा आर्यायुवा शक्ति को राष्ट्र के लिए है काम करने की जरूरत: रेखा आर्या

देहरादून, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जनपद देहरादून स्थित सेलाकुई में DPSG देहरादून स्कूल द्वारा आयोजित उत्तराखंड युवा संसद कार्यक्रम में शिरकत किया। सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उच्च विचार रखते हुए उस पर काम करनें की जरूरत है। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर से धामी के नेतृत्व में युवाओं के लिए सरकार लगातार काम कर रही है ऐसे में हमें उस मार्ग पर चलने की जरूरत है। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की कहा कि नशा समाज और परिवार के निर्माण के विकास में अवरोध होता है।
साथ ही कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार काम कर रही है आज खिलाड़ियों को जो सम्मान मिल रहा है वह पूर्व में नहीं मिलता था लेकिन वर्तमान में वह सम्मान उन्हें मिल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास के माध्यम से बच्चों के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक व सैकड़ों युवा मौजूद रहे |

 

पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने को दिया 3 घंटे धरना, मांग के समर्थन में की नारेबाजी

पिथौरागढ़, उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के बैनर तले जिले के आठ विकास खंडों से पहुंचे ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्यों ने पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने की मांग उठाई। इस मांग के समर्थन में जिलाधिकारी कार्यालय के आगे तीन घंटे धरना दिया ओर अपने मांगो के समर्थन में नारेबाजी भी की।जिलाधिकारी रीना जोशी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
जिलाधिकारी कार्यालय के धरना स्थल पर जमा हुए जिलेभर के त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों ने अपने प्रदेशव्यापी आवाहन पर 3 घंटे तक अपने मांगों के समर्थन में धरना दिया तथा नारेबाजी की।
इस मौके पर हुई सभा का संचालन ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री कुंडल सिंह महर ने किया।
सभा में संगठन के कार्यक्रम संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने के लिए वैधानिक आधार मौजूद है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 में उत्तराखंड की सरकार ने अधिसूचना जारी कर पंचायत का कार्यकाल 1 वर्ष 3 माह तक बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अध्यादेश लाकर दो वर्ष कार्यकाल बढ़ाए जाने का कानूनी आधार एवं संवैधानिक व्यवस्था भी मौजूद है। इसके लिए तीनों पंचायत के प्रतिनिधि सरकार पर लगातार दबाव बनाते रहेंगे।
ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन ने कहा कि आज पूरी प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतें अपना कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर एकजुट हुई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के हर भूभाग में पंचायत का नेटवर्क है। सरकार को एक ना एक दिन इस मांग को मनाना ही होगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन मुनस्यारी के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमय्या, पौण के प्रधान राजेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप गिरी, डीडीहाट के प्रधान प्रवीण कुमार, ग्राम प्रधान संगठन विण के ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल सिंह वल्दिया, मूनाकोट की ब्लॉक अध्यक्ष सरोज चंद,कनालीछीना के ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र कुमार, डीडीहाट के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कन्याल, धारचूला के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह मेहता,ममता बोरा, मुनस्यारी के क्षेत्र प्रमुख भावना देवी, देवराम, देवराज रावत, जिला पंचायत सदस्य गंगोत्री दत्ताल, नीलांबर जोशी, प्रियंका पांडे, बेरीनाग के प्रकाश राम, धारचूला की चंपा देवी ने विचार व्यक्त किए।
जिले के आठ विकास खंडों के पंचायत प्रतिनिधियों ने तय किया गया है कि प्रदेश संचालन समिति के माध्यम से आगे जो भी कार्यक्रम दिया जाएगा।उसमें समस्त पंचायत प्रतिनिधि बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments