Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowनिर्धन कन्याओं का विवाह कराने से बढ़कर नही है कोई बड़ा धर्म,...

निर्धन कन्याओं का विवाह कराने से बढ़कर नही है कोई बड़ा धर्म, बनते हैं पुण्य के भागी : रेखा आर्या

‘रामलीला कमेटी ने कराया 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह, कैबिनेट मंत्री ने नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद’

बरेली, नाथ नगरी बरेली स्थित जोगी नवादा में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित 11 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां नगर में धूमधाम से दूल्हों की सामूहिक बारात निकली, जिसका स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपने पति के साथ सभी कन्याओं का कन्यादान कराकर स्वयं को धन्य महसूस किया। वाकई कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं, कन्यादान ही महादान है।इस दौरान सभी का विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ विवाह संपन्न कराया गया।

साथ ही आज भगवान श्रीकृष्ण लीला में ब्रज की फूलों की होली के पश्चात रंगों की होली खेली।जहां स्थानीय जनता ने भी जमकर आयोजित होली का लुफ्त उठाया।यह बड़ी खुशी की बात है कि बनखंडी नाथ महादेव के आशीर्वाद से रामलीला कमेटी लगातार इस प्रकार का पुनीत कार्य कर रही है।समाज मे ऐसे कार्य बहुत ही कम देखने को मिलते है जहां लोग गरीब परिवारों की मदद को आगे आते है।कैबिनेट मंत्री ने सभी से आग्रह भी किया कि समाज मे जो भी व्यक्ति सम्पन्न हैं उन्हें ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि हम समाज मे एक मिसाल पेश कर सकें। वहीं इस दौरान उन्होंने सभी नव विवाहित जोड़ों को उनके सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया और कहा कि जोगी नवादा स्थित बाबा वनखंडी नाथ रामलीला लगातार बहुत पौराणिक समय से लगातार सनातन धर्म के ध्वज को आगे बढ़ाने का काम कर रही है जो कि सराहनीय है व सभी से अपने जीवन मे ऐसे पुनीत करते रहने का आह्वाहन भी किया।

इस दौरान सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक कैंट श्री संजीव अग्रवाल जी,कमिश्नर श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी, आईजी डॉ. राकेश सिंह जी, एसपी सिटी श्री राहुल भाटी जी,श्री धर्मेंद्र राठौर जी,अध्यक्ष श्री सुरेश चंद राठौर जी,श्री हरिओम जी, श्री सुनील दत्त शर्मा जी,श्री विशाल राठौर जी,श्री संजू राठौर जी,श्री दीपक राठौर जी,श्रीमती त्रिवेणी राठौर जी,श्रीमती पार्वती वर्जापति जी सहित आयोजनकर्ता और स्थानीय देवतुल्य जनता उपस्थित रही।

 

उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी का समापन, चार दिवसीय कार्यक्रम में कई हस्तियां ने लिया भाग

देहरादून, स्मृति विकास संस्थान द्वारा स्वदेशी जागरण मंच की प्रेरणा से दून विश्वविद्यालय देहरादून के कैंपस में आयोजित उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी में युवा उद्यमिता सम्मलेन व सम्मान व सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न युवा उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें सम्मलेन का आयोजन मुख्य अतिथि आईआईपी के डायरेक्टर डॉ हरेन्द्र बिष्ट व सहकारी संघ की महानिदेशक रमिन्द्री मंद्रवाल अध्यक्षता में किया गया।
युवा उद्यमी सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ हरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि हम वर्तमान की आवश्यकता के अनुसार नौजवानों को नई तकनीकों की जानकारी देकर भविष्य के लिए तैयार कर रहे है। इसके लिए हम लगातार सरकार के साथ समन्वय करते हुए नई पहल कर रहे है।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही रमिन्द्री मंद्रवाल ने कहा कि सभी लोग यहां लगे स्टालों से सरकारी विभागों की जानकारी लेते हुए उनका लाभ उठाएं और अपने आप को स्वावलम्बी व उद्यमी बनाने की ओर अग्रसर हो।
शनिवार को सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम व डांडिया नाइट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री- त्रिवेंद्र सिंह रावत, क्षेत्र संपर्क प्रमुख – सुरेन्द्र सिंह, कुलपति दून विवि- प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल, विशम्भर नाथ बजाज द्वारा भारत माता के सम्मुख दीप जलाकर किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया तथा प्रदर्शनी में लगे स्टालों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान वन विभाग- मंसूरी रेंज के स्टॉल को मिला।
द्वितीय स्थान कृषि विभाग व उद्यान विभाग के स्टॉल को मिला तथा तृतीय स्थान NRLM के प्रयास स्वयंसहायता समूह, मुक्त विश्व विद्यालय व वन्यजीव संस्थान को मिला।
इसी कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या व डांडिया नाइट का शुभारंभ करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज हम दुनिया की सबसे युवा शक्ति के रूप में है और माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में युवा नए नए आयामों में परचम लहरा रहे हैं। आज देश के अनेकों युवा सफल उद्यमी बन कर देश मे अच्छा नाम कमा रहे हैं और देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती देने में सहयोग दे रहे है। हमें उनसे सीखना होगा कि हम अपने आप को कैसे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्वदेशी प्रदर्शनी हमे विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी की साथ हमारी संस्कृति व रंगमंच से भी जोड़ने का काम करते हुए हमारी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है।
उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी का समापन, चार दिवसीय कार्यक्रम में कई हस्तियां ने लिया भाग।
उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी का समापन, चार दिवसीय कार्यक्रम में कई हस्तियां ने लिया भाग।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आसपास की बनी चीजों को खरीदने पर जोर देते हुए कहा कि त्यौहारों के दिन अब नजदीक है जिसके लिए हमने सबने कुछ न कुछ खरीदारी करनी है तो उसके लिए हमे अपने लोकल के सामानों को खरीदना चाहिए । क्योंकि हमारे सभी सामाजिक कामों में हमारा लोकल का बाजार ही हमें सहयोग देता है। इस लिए हर चीज में ऑनलाइन पर निर्भर ना रहे अपने नजदीकी बाजार से भी सामान अवश्य लें।
उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी का समापन, चार दिवसीय कार्यक्रम में कई हस्तियां ने लिया भाग।
स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न छात्र छात्राओं व आसपास के क्षेत्र के विभिन्न कलाकरों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रतिभाग करते हुए मैडल व पुरुस्कार जीतें व समापन के दिन डांडिया नाइट में जमकर गरबा खेला, जिसमे विभिन्न छात्र छात्राओं के ग्रुप ने गरबा की प्रस्तुतियां दीं ।
समापन पर संस्था के सचिव द्वारा सभी सहयोगियों का आभार व धन्यवाद देते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आधार वर्मा व प्रवीण पुरोहित ने किया। अंतिम दिन स्टालों में भारी छूट के साथ लोगों ने प्रदर्शनी में जमकर खरीदारी भी की ।
इस अवसर प्रवीण ममगई, आशीष पोरवाल, प्रिन्स यादव, ललित जोशी, विशंभर नाथ बजाज, प्रो. राजेन्द्र ममगई, डॉ केडी पुरोहित, गोविंद रावत, डॉ दिव्या नेगी, डॉ दिनेश कुमार, छात्र परिषद से अमन कुमार, मंशा ध्यानी, सतपाल रावत, विपाशा, जाग्रति सहित अनेक विद्यालयों व कॉलेजों के विद्यार्थी व स्थानीय जनता मौजूद रही।

 

 

आपराधिक प्रवृत्ति के पर्यटकों पर नकैल कसे पुलिस प्रशासन : महापौर अनिता ममगाई

-मारपीट के बाद बाहरी युवकों द्वारा फायर झौकने की घटना का महापौर ने लिया संज्ञान

-पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

ऋषिकेश, शुक्रवार की रात चन्द्रभागा पुल पर बाहर से आये चार युवकों द्वारा स्थानीय युवक के साथ हाकी के साथ की गई मारपीट एवं पिस्टल से की गई फायरिंग की घटना से सख्त नाराज महापौर ने घटना का संज्ञान लेते हुए निगम कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में महापौर ने कल रात की घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि शहर के बीचोबीच जिस प्रकार ये घटना घटित हुई है उससे लगने लगा है कि आपराधिक किस्म के पर्यटकों में पुलिस का कोई खोफ नही है। इससे पहले भी अनेकों ऐसे मामले संज्ञान में आ चुके हैं जहां पर्यटकों द्वारा कानून का खुला उलंघन करते हुए अपनी गाड़ियों में ही खुलेआम शराब पीकर उत्पात मचाया जाता रहा है।
तीर्थ नगरी की शांत फिजाओं में अपनी गुडंई का जहर घोलने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के पर्यटकों पर नकैल कसने के लिए महापौर अनिता ममगाई ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कारवाई की मांग की है।महापौर ने शहर की सीमाओं पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के वाहनों की चैकिंग करने के साथ साथ विभिन्न प्रदेशों से यहां आकर ठेली,खोमचे एवं छुटपुट कारोबार करने वालों की स्थानीय तथा उनके मूल निवास थाना क्षेत्रों से सत्यापन कराए जाने के लिए भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल,कोतवाली प्रभारी खुशी राम पांडे, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकान भट्ट मोजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments