हरिद्वार (कुलभूषण ) गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वा स्थापना दिवस बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया द्य कार्यक्रम में गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलपति की प्रो0 डॉ अंबुज कुमारए कुलसचीव प्रो डॉ सुनील कुमार जिला एनएस एस कोऑर्डिनेटर एस पी सिंह और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के एनएसएस के वरिष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर डॉ जे आर मीना तथा शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभाग प्रभारी डॉअजय मालिक भी उपस्थित रहेद्य कार्यक्रम संचालन हर्ष कुमार नामदेव ने किया जिन्होंने सबसे पहले एनएसएस का देश के लिए समर्पण व इसकी भूमिका के बारे में बताया द्य छात्रों ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के इतिहास व स्वामी श्रद्धानंद के बारे में बताते हुए एक नाटक प्रस्तुत करा
कार्यक्रम में एन एस एस इकाई 1 द्वारा किए गए पूर्व के कार्यों के बारे में भी बताया द्यकार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव ने एनएसएस को समाज के लिए कल्याणकारी बताया द्य उन्होंने एन एस एस इकाई एक द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की द्य जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर एस पी सिंह ने एनएसएस इकाई एक के स्वयंसेवियो का मार्गदर्शन किया द्य उन्होंने एनएसएस को देश की ताकत बताया तथा छात्रों को अधिक से अधिक भागीदारी करने की बात कही जिसके बाद वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे आर मीना ने बताया कि कैसे एनएसएस विद्यार्थीयो का चरित्र निर्माण करता है और एक अच्छा नागरिक बनाता उन्होंने बताया कि कैसे एनएसएस का वाक्य स्वयं से पहले आप यानी हमेशा दूसरों के प्रति समर्पण की भावना जाग्रत करता । आनेवाले समय में एनएसएस इकाइयां और कोन कोन से कार्यक्रम आयोजित करेगी इसके बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवकों हर्ष नामदेव लक्ष्य शर्मा अक्षय ढीलो कृपाशं पारस विकास दीक्षान्त लविश चौहान हिमांशु केशव निशांत आकाश आदि की अहम भूमिका रहीं।
Recent Comments