Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowचकराता तहसील में फटा कोरोना बम, आईआरटीपीसीआर व एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट...

चकराता तहसील में फटा कोरोना बम, आईआरटीपीसीआर व एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट में ब्लॉक के 98 लोग कोरोना पॉजिटिव

(नितीश असवाल)

देहरादून, जनपद के चकराता ब्लाक व तहसील क्षेत्र में आज कोरोना बम फटा, आज आईआरटीपीसीआर व एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट में ब्लाक के 98 लोग पॉजिटिव आये है जिसमें चकराता छावनी क्षेत्र में 24 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 3 व उससे अधिक केस आने वाले स्थानों को कंटेन्मेंट जॉन बनाया जाएगा।

कोविड ब्लाक सर्विलांस अधिकारी संजय धस्माना ने बताया कि आज आई 161 आर टी पी सी आर व 111 रेपिड एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट में चकराता छावनी बाजार, सप्लाई, लालकुर्ती बाजार, अमोली मोहल्ला, व कचहरी मार्ग पर अलग अलग जगह 24 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे लोगो मे दहशत फैल गई है वही चकराता में टेस्ट हुए 3 लोग मेरठ 2 बाडवाला, 2 डूमेट, त्यूणी क्षेत्र में 16, क्वासी क्षेत्र में 8, बेहमु, कांडोई, ठाना में तीन तीन, मंझगांव 4, जोगियो 1, लावड़ी, बड़कोटी, भंगार, ओली, टुंगरा में दो दो, छूटऊ, नगऊ, कुनावा, डाकरा, क्वारना, मोहना, में एक एक व सैन्य संस्थान में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने बताया कि जिस जगह 3 या उससे ज्यादा लोग पॉजिटिव आये है उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट जॉन बनाने की संस्तुति उपजिलाधिकारी चकराता/कालसी से की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments