Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowश्री देव सुमन जी के 77 वें शहादत दिवस पर हुई श्रद्धांजलि...

श्री देव सुमन जी के 77 वें शहादत दिवस पर हुई श्रद्धांजलि सभा, राज्य आंदोलनकारियों को भी किया सम्मानित

देहरादून, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा अंबिका सजवान के आवास पर एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड़ देवभूमि के क्रांतिकारी शहीद श्री देव सुमन जी के 77वें शहादत दिवस पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई | इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया,

अपने उद्बोधन में अंबिका सजवान ने कहा राज्य प्राप्ति आंदोलन में शहीद हुए 42 राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को और संघर्ष कर रहे राज्य आंदोलनकारियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया | सम्मानित में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती मधु सेमवाल श्री देवी प्रसाद व्यास, विक्रम भंडारी, रकम पोखरियाल, चंद्रा रतूड़ी, सत्तो देवी, कमला पोखरियाल, सुशीला राणा, बीना बहुगुणा, सरोजनी थपलियाल, सरला नेगी, मंजू भट्ट, सरला भट्ट, रेणु नेगी, उषा पोखरियाल, कमला रौतेला आदि उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments