Friday, January 10, 2025
HomeNationalलाखों सरकारी कर्मचारियों को राहत, Corona संक्रमित होने पर मिलेगा 30 दिनों...

लाखों सरकारी कर्मचारियों को राहत, Corona संक्रमित होने पर मिलेगा 30 दिनों का स्पेशल आकस्मिक अवकाश

भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ी राहत दी है। अब कोविड संक्रमित होने पर कर्मचारियों को 30 दिनों का स्पेशल आकस्मिक अवकाश मिलेगा। ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण -पूर्व रेलवे ने इसकी मांग की थी। जिस पर संबंधी पत्र मुख्य कार्मिक अधिकारी ने गुरुवार को जारी कर दिया है।

बता दें दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने महाप्रबंधन से कोविड पॉजिटिव होने के कारण काम पर नहीं आने वाले कर्मचारियों को नियमित करने और 30 दिनों का विशेष आकस्मिक छुट्टी देने की मांग की थी। जिस पर रेलवे बोर्ड ने पत्र ई (जी)2020/एलई 2/1,3 सितंबर 2020 के आधार पर ओबीसी संगठन ने आशय की मांग की। इसी को आधार मानकर प्रधान मुख्य कार्मिक ने विशेष आकस्मिक अवकाश देने के संबंध अंतरिम आदेश लेटर जारी कर दिया।

कृष्ण मोहन प्रसादन ने दक्षिण पूर्व रेलवे के समस्त रेल मंडलों के रेल प्रबंधकों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा 13 मई को जारी अंतरिम आदेश संख्या एसईआर/पी-एचक्लू का अनुपालन करने की मांग की है। जिससे प्रभावित कर्मचारियों को जल्द राहत मिले।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments