Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandएलन देहरादून के 3 स्टूडेंट्स को 700 से अधिक स्कोर

एलन देहरादून के 3 स्टूडेंट्स को 700 से अधिक स्कोर

एलन देहरादून के 58 स्टूडेंट्स ने 600 से अधिक अंक स्कोर किए

देहरादून. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) यूजी 2024 के परिणामों में एलन देहरादून के स्टूडें्ट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।
एलन देहरादून के सेंटर हेड गिरिश गौड ने बताया कि एलन देहरादून के 3 स्टूडेंट्स ने 720 में से 700 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। क्लासरूम स्टूडेंट हिमिंश आजाद ने 720 में से 705 अंक प्राप्त किए हैं। इसी के साथ श्रेष्ठा चौहान और उदिशा भट्ट ने 700 अंक प्राप्त किए हैं। 25 स्टूडेंट्स ने 650 से अधिक, 58 स्टूडेंट्स ने 600 तथा 130 स्टूडेंट्स ने 500 या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
नेशनल रिजल्ट्स में एनटीए की ओर से 67 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 दी गई है। इन सभी ने 720 अंक प्राप्त किए हैं। काउंसलिंग के आधार पर इन 67 स्टूडेंट्स में एलन क्लासरूम स्टूडेंट वेद शिंदे ने आल इंडिया टॉप किया है। एलन के 26 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त हुई है। इनमें 17 क्लासरूम तथा 9 स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग से हैं। इन 17 एलन क्लासरूम स्टूडेंट्स में वेद शिंदे, माजिन मंसूर, रूपायन मंडल, प्राचिता, खुशबू, शैलजा, दिव्यांश, शशांक शर्मा, आर्यन शर्मा, कहकशा परवीन, कृष्णमूर्ति पंकज सिवाल, वेद पटेल, माने नेहा कुलदीप, रितिक राज, तेजस सिंह, अभिनव किसना और जहानवी शमिल हैं। इसके अलावा तथागत अवतार, अंजलि, आदर्श सिंह, अर्गदीप दत्ता, इशा कोठारी, उम्यमा, मानव प्रया, दर्श पगधर, शिखिन गोयल ने एलन से डिस्टेंस लर्निंग से जुड़कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। इसके साथ ही टॉप 100 में 40 स्टूडेंट्स एलन से हैं, जिसमें 28 क्लासरूम तथा 12 दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments