Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना : उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में मिले 10 नए कोरोना...

कोरोना : उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में मिले 10 नए कोरोना संक्रमित, 14051 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

देहरादून, कोरोना संक्रमण राज्य में अब फिर से अपनी पकड़ बनाने में लगा है, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। पांच मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 187 हो गई है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 182 सक्रिय मरीज थे।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 14051 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 10 जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, देहरादून में छह, नैनीताल में तीन और चंपावत में एक संक्रमित मरीज मिला है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344335 हो गई है। इनमें से 330571 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7408 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.00 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई है।

 

बॉर्डर चेकपोस्टों पर फिर शुरू हुई कोरोना जांच, बिना जांच के किसी भी बाहरी यात्री को राज्य में प्रवेश नहीं

देहरादून, राज्य कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट की चिंता के बीच सरकार के निर्देश पर बॉर्डर चैकपोस्टों पर बाहरी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है। नारसन, भगवानपुर, खानपुर क्षेत्र की लगभग सभी सीमाओं पर यात्रियों को रोककर कोरोना की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। बिना जांच के किसी भी बाहरी यात्री को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
रुड़की के नारसन बॉर्डर पर बुधवार से बाहरी राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। कोरोना जांच के साथ ही यहां वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वहीं, बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। बिना जांच के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। बुधवार को नारसन बॉर्डर पर 55 लोगों की कोरोना जांच की गई, इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 22 यात्रियों कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई। इसमें पांच लोगों को पहली और 17 को दूसरी डोज लगाई गई,
भगवानपुर क्षेत्र के काली नदी और मंडावर चेक पोस्ट पर बुधवार को बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यात्रियों की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि दोनों चेक पोस्ट पर एंटीजन 63 और 51 आरटीपीसीआर जांचें की गईं। उन्होंने बताया कि दोनों चेक पोस्ट पर लगातार जांच की जाएंगी। जांच के दौरान कोई पॉजिटिव पाया गया तो उसे क्वारंटीन किया जाएगा।

यूपी बॉर्डर पर भी शुरू हुई जांच 

बालावाली-यूपी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि जिलास्तर से कोरोना की जांच का जिम्मा प्राइवेट लैब को दिया गया है। बॉर्डर से आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 50 लोगों की जांच की गई। इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है। उधर, खानपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. सुषमा डे ने बताया कि जांच के लिए निजी लैब का नाम तय कर दिया गया है, लेकिन अभी सैंपल को लैब तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हुई है। बढ़ीवाला बॉर्डर पर बृहस्पतिवार से सैंपलिंग शुरू होने की उम्मीद है, रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की बंद पड़ी कोरोना जांच फिर से शुरू कर दी गई है। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ का कड़ा पहरा रहा। साथ ही ट्रेन से उतरने वाले हर यात्री पर पैनी नजर रही। इस बीच स्टेशन पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रही। टीम की ओर से स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की जांच की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments