Monday, May 20, 2024
HomeStatesUttarakhandटीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और इरेडा के मध्य हरित ऊर्जा सहयोग के लिए...

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और इरेडा के मध्य हरित ऊर्जा सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

ऋषिकेश-  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने हरित ऊर्जा सहयोग के लिए भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) के साथ 3 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में इरेडा की तकनीकी-वित्तीय विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए टीएचडीसीआईएल द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए । उक्त समझौता ज्ञापन पर श्री आर.के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल एवं श्री प्रदीप कुमार दास, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, इरेडा द्वारा हस्ताक्षर किए गए | इस अवसर पर श्री चिंतन शाह, निदेशक (तकनीकी), इरेडा, श्री प्रवीण सक्सेना, महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) टीएचडीसीआईएल, श्री प्रदीप त्रिपाठी, प्रबंधक, टीएचडीसीआईएल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस समझौता ज्ञापन के तहत, टीएचडीसीआईएल नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी व वित्तीय विशेषताओं सहित ऊर्जा दक्षता और संरक्षण हेतु इरेडा के अनुभव का लाभ उठाएगा । इरेडा टीएचडीसीआईएल को अगले पांच वर्षों के लिए अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के सृजन और उनको विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने में भी सहायता करेगा। साथ ही इरेडा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मानकों के अनुसार अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के पर्यावरणीय और सामाजिक पहलुओं के लिए भी टीएचडीसीआईएल को सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल ने कहा कि उपरोक्त समझौता ज्ञापन टीएचडीसी को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने में मदद करेगा | साथ ही उन्होंने कहा कि इससे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नवीकरणीय ऊर्जा व कार्बन उत्सर्जन कटौती के विज़न, 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से 500 GW ऊर्जा उत्पादन क्षमता का लक्ष्य एवं अन्य संबंधित महत्वकांक्षी लक्ष्यों को भी प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments