Sunday, January 19, 2025
HomeStatesUttarakhandएम.काॅम. की लघु शोध प्रबंध परीक्षा सम्पन्न विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं हेतु...

एम.काॅम. की लघु शोध प्रबंध परीक्षा सम्पन्न विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं हेतु 16 छात्रों का एम काम करते हुआ चयन

हरिद्वार ( कुलभूषण) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि आज एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर की लघु शोध प्रबंध परीक्षा सम्पन्न हुई। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययरत 72 छात्र-छात्राओं में 16 छात्र-छात्राओं का विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं हेतु चयन एम काम फाइनल से पूर्व होने से महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ है।
काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने बधाई संदेश में कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता व महाविद्यालय नाम रोशन किया है। श्रीमहन्त ने कहा कि कोई भी परीक्षा अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प दिखाने के लिए सही अवसर है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्रों को अपने पक्ष में होने के लिए कभी भाग्य का सहारा लेने की आवश्कता नहीं होती, वे अपने भाग्य के स्वयं निर्माता होते हैं।
विनय थपलियाल, प्रभारी, कैरियर काउसिंलिंग सैल ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि जब हमारे काॅलेज परिवार का कोई भी छात्र-छात्रा किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है तो काॅलेज परिवार के लिए बड़े गर्व एवं हर्ष की अनुभूति भी होती है।
चयनित 16 छात्र-छात्रों सौरभ, शुभम लोधी, प्रियंका, मेघा धीमान, प्रीति देवी, त्रिवेणी, नेहा, प्रिया पाण्डेय, माधुरी सुखीजा, अनुज कुमार, चिराग, निधि, प्रियंका, रीतिका वर्मा, दिव्या भटनागकर और सोनम को डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, मोहन चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, आस्था आनन्द, कविता छाबड़ा, अंकित अग्रवाल आदि शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपनी शुभकामना प्रेषित की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments