Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड में कोरोना के 13 नए केस

उत्तराखंड में कोरोना के 13 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 117 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.41% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,624 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,986 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.07% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 11 नए मरीज मिले हैं। जबकि, टिहरी और उधम सिंह नगर में 1-1 नया कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिला कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 5,351 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 82,72,776 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,63,882 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,05,455 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,14,314 बच्चों को पहली डोज व 1,24,307 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments