Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Now11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन

11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन

हरिद्वार 19 फरवरी( कुल भूषण)   आर्य समाज सेक्टर वन व सीनीयर सिटिजन फोरम षिवालिक नगर द्वारा सामुदायिक केन्द्र फेज 3 षिवालिक नगर में 11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया इस मौके पर यज्ञ के ब्रहमा के रूपमें डा0 योगेष षास्त्री ने यज्ञ सम्पन्न कराया यज्ञ में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए

पंतजलि विष्वविद्यालय के प्रति कुलपति वैदिक विद्वान डा0 महावीर ने विस्तार से यज्ञ के हमारे दैनिक जीवन पर होने वाले सकरात्मक प्रभाव के बारे में बताते हुए लोगो से यज्ञ को प्रति दिन अपने घरो में करने का आहावान किया उन्होने कहा की यज्ञ में डाली जाने वाली संविदाओ से हमारे आसपास का वातावरण हो षुद्व होता ही है वही हमारे मन को भी सकरात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।

इस मौके पर सेक्टर वन आर्य समाज के प्रधान डा. महेन्द्र आहूजा,समाजसेवी जगदीष लाल पाहवा, ओ .पी .बत्रा,  दिनेष पांडे ,जगदीष विरमानी, सहित विभिन्न लोगो ने परिवार सहित यज्ञ में भाग लिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments