देहरादून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में वृक्षारोपण अभियान के तहत फलों के वृक्षों का रोपण किया गया ! एक सप्ताह तक इको क्लब मिशन लाइफ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में किया जाएगा
वृक्षारोपण से पूर्व विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्य बसन्ती खम्पा ने कहा आज धरती तप रही है और इसका कारण है वृक्षों की कमी इसलिये हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर धरती के बढ़ते तापमान को नियंत्रित करना होगा ! उन्होंने कहा वृक्ष हमें हवा,पानी, आक्सीजन , फल, ईंधन आदि देकर हमारा जीवन सुरक्षित करते है इसलिये हर बच्चे को हर वर्ष में कम से कम एक पेड़ तो लगाना ही चाहिये और बड़े होने तक उसकी देखरेख भी !
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षक डी एम लखेड़ा, राना कादिर , नेहा रावत , सुमित कुमार, कार्यलय कर्मी हरेन्द्र मलिक एवं दीपक गुरंग ने भाग लिया
Recent Comments