Wednesday, January 1, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रदेश महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर किया सचिवालय कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग...

प्रदेश महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर किया सचिवालय कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर महिला प्रदर्शनकारियों को रोका

देहरादून, अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम उजागर करने, मंत्री के मारपीट वाले प्रकरण में एफआईआर में मंत्री का नाम दर्ज ना होने और दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की मांगों की सुनवाई न होने को लेकर महिला कांग्रेस ने सचिवालय कूच किया, इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में प्रदेश महिला कांग्रेस की महिलाओं ने कांग्रेस भवन में इकट्ठा होकर नारा लगाते हुए सचिवालय के लिए कूच किया, प्रशासन की तरफ से सुभाष रोड पर सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर महिला प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया। इसके बाद कांग्रेस की महिला प्रदर्शनकारियों ने वहीं पर बैठकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए सरकार से वीआईपी के नाम उजागर करने की मांग की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments