देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था “देश की बात फाउंडेशन” द्वारा राष्ट्रीय रोजगार नीति गारंटी कानून बनाने के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में “रोजगार संसद” का आयोजन किया गया | जिसमें “देश की बात फाउंडेशन” के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर आशा सिंह एवं प्रोफेसर ललित चौहान एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर जगदीश कोहली, मंजू शर्मा, चौधरी रविंदर, सुशील सैनी, डी.के.पाल, प्रशांत राय,इकबाल राव, आयशा खान, बबीता, ममता जी आदि शामिल थे।
देश की बात फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून बनाने के लिए देशभर में सभी जिलों में रोजगार संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में उत्तराखंड के देहरादून में क्षेत्रिय जनता की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Recent Comments