देहरादून, पहाड़ की पीढ़ा को लेकर बनी सुपर हिट गढ़वाली फिल्म ‘मेरू गौं’ के कलाकारों के सम्मान में स्थानीय प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | अमृत सेवा समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बनी फिल्म मेरू गौं को पहाड़ी जनमानस के संघर्ष भरे जीवन की एक सशक्त अभिव्यक्ति है |
मुख्य अतिथि जेपी बलूनी संरक्षक सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल एवं विशिष्ट अतिथि नितिन गौतम और आर. पी. जोशी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में जेपी बलूनी ने कहा कि ‘मेरू गौं’ अपनी बोली भाषा में बनी एक ऐसी फिल्म है जिसमें पहाड़ी की विकटता भरी दास्तां के साथ ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया जो आज भी राज्य बनने के बाद मुंहबाये खड़े हैं, श्री बलूनी ने फिल्म के निर्माता राकेश गौड़, कुसुम गौड़ निर्देशक अनुज जोशी, के साथ गीतकार मदन डुकलान, गोकुल सिंह पंवार, गंभीर ज्याड़ा सहित सभी कलाकारों को फिल्म में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिये बधाई दी |
कार्यक्रम में मंगल गान, गढ़वाली भजन की प्रस्तुति के साथ ही परंपारिक ढोल दमाऊ, मसक बाज से अथितियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर खचाखच भरे प्रेस क्लब के प्रेक्षागृह फिल्म मेरू गौं की 40 कलाकारों की टीम को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अमृत सेवा समिति के अध्यक्ष के पी भट्ट उपाध्यक्ष बंसी लाल कटूलियाल, शिवानी थपलियाल, संरक्षक मुकेश पोखरियाल, महासचिव देवचंद उत्तराखंडी, कोषाध्यक्ष एल आर आर्य इसके अलावा बलवंत सिंह बिष्ट, बलदेव सिंह नेगी विनोद बमोला, अमित रावत, रमेश नौड़ियाल, श्वेता ममगाईं, मीनाक्षी भट्ट, आस्था बहुगुणा रितु ढ़ौड़ियाल, भूपेंद्र गुसांई, शिखा शर्मा आदि मौजूद थे | कार्यक्रम का संचालन गंभीर ज्याड़ा और देवचंद उत्तराखंडी ने किया |
Recent Comments