Tuesday, January 28, 2025
HomeStatesUttarakhandके वि बीरपुर में संस्कृत पाठन सहायक सामग्री प्रदर्शनी आयोजित

के वि बीरपुर में संस्कृत पाठन सहायक सामग्री प्रदर्शनी आयोजित

देहरादून , केंद्रीय  विद्यालय बीरपुर में चल रहा नवनियुक्त प्रशिक्षित संस्कृत शिक्षक प्रेरण पाठ्यक्रम प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ | कार्यक्रम समन्वयक श्री अनुज कुमार ने बताया कि भारवि और माघ गण के प्रतिनिधियों द्वारा संस्कृत भाषा में प्रार्थना , प्रतिज्ञा ,सुविचार ,समाचार एवं विशिष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए | प्रथम सत्र में उप प्राचार्या सुश्री मनीषा मखीजा द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सन्दर्भ में योग्यता आधारित शिक्षण” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया | अतिथि वक्ता श्रीमती गीता शुक्ला द्वारा “आनंददायक शिक्षण के लिए अनुभवात्मक शिक्षण” विषय पर समूह चर्चा के माध्यम से प्रतिभागियों को शिक्षा को आनंद एवं उत्साह का क्षेत्र बनाने हेतु अत्यंत उपादेय लघु सूत्र बताए गए | संसाधक श्री जानकीरमण झा द्वारा “शिक्षण सहायक उपकरण निर्माण और अंतर्जाल संकेत परिचय विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया गया | श्री जितेन्द्र शर्मा द्वारा “लर्नर्स डायरी” विषय पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया एवं विद्यार्थियों के लिए इसे अध्ययन अधिगम को प्रभावी बनाने का उपाय बताया | इस दिन विभिन्न दस गणों के प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई पाठ्य सामग्री की प्रदर्शनी आयोजित की गई | प्रत्येक गण के प्रतिभागी दो शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा निर्मित पाठ्य सामग्री के विषय का संस्कृत माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर संस्कृतमय वातावरण को जीवंत कर दिया गया | समापन सत्र में की अध्यक्षता पाठ्यक्रम निदेशिका एवं प्राचार्या महोदया
श्रीमती बसंती खम्पा द्वारा की गई | इस अवसर पर श्री नयन जैन एवं श्रीमती रीतांजलि बेहेरा द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला के विषय में अनुभव कथन के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये गए | पाठ्यक्रम सह निदेशक श्री जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि समस्त प्रतिभागी शिक्षक – शिक्षिकाएं अपने कार्यक्षेत्र में जाकर संस्कृत माध्यम से पाठनकार्य संपादन करें और विद्यालय में संस्कृतमय वातावरण निर्माण करें | अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पाठ्यक्रम निदेशिका ने बताया कि नवनियुक्त संस्कृत शिक्षक -शिक्षिकाओं हेतु आयोजित प्रेरण प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से न केवल सभी प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुए हैं अपितु उनका भाषा शिक्षण ज्ञान भी समृद्ध हुआ हैं | समापन सत्र में समस्त प्रतिभागी शिक्षक – शिक्षिकाओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए | संसधिका श्रीमती अनुपमा सेमवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments