Tuesday, February 25, 2025
HomeStatesUttarakhandकार और बाइक की टक्कर में यूट्यूबर की मौत

कार और बाइक की टक्कर में यूट्यूबर की मौत

ऋषिकेश। ऋषिकेश में दून मार्ग पर बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार यूट्यूबर की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नाजुक हालत को देखते हुए पुलिस ने घायल युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। वहीं यूट्यूबर के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार की देर रात दून मार्ग स्थित आशुतोष नगर तिराहे पर कार और बाइक भिड़ी। हादसे में बाइक के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक चला रहे 22 वर्षीय यूट्यूबर यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड, गुमानीवाला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठा साथी ऋषि कुशवाहा को भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान ऋषि की हालत बिगड़ने पर उसे एम्स रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घायल ऋषि साथी यूट्यूबर की बाइक राइडिंग का वीडियो बनाकर पोस्ट करता था। उसकी बाइक पर भी यूट्यूबर चैनल का नाम पुलिस को मिला है। उधर, एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि ऋषि की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में यश के परिजनों ने फिलहाल कोई शिकायत नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments