Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowभाजपा के नेतृत्व में युवा शक्ति करेगी देश का विकास : मदन...

भाजपा के नेतृत्व में युवा शक्ति करेगी देश का विकास : मदन कौशिक

हरिद्वार 8 जून (कुलभूषण)   उत्तरी हरिद्वार के  कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि युवाओं का हित भाजपा में ही सुरक्षित है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार देश युवा पीढ़ी के विकास को सतत प्रयासरत है उससे युवाओं में विकास की एक आस जगी है उत्तराखंड सरकार भी युवाओं के लिए अनेकों योजनाएं लेकर आई है जिससे प्रदेश का युवा लाभान्वित हो रहा है

भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है जिस प्रकार ये युवा राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत होकर के देश हित का संकल्प ले रहे हैं निश्चित ही भविष्य के विकसित भारत में इन का बड़ा योगदान होगा होगा और इनका यह संकल्प उत्तराखंड के साथ साथ हरिद्वार के विकास को भी नई गति देगा आज उत्तरी हरिद्वार  के जिन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उनमें राहुल शर्मा प्रदीप गिरी गोपाल उप्रेती जयप्रकाश अनुज राजपूत रोहित भटनागर नीरज कुमार रितेश शर्मा सोनू कुमार शुभम उप्रेती रमन गिरी आनंद गिरि मोहित नौटियाल शिवम बुधलाकोटी शामिल थे इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी महामंत्री तरुण नय्यर आलोक शर्मा रितेश त्यागी राकेश मिश्रा डॉक्टर हर्षवर्धन जैन आदि पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments