Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowबढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध को लेकर युवा कांग्रेस ने निकाला...

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध को लेकर युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

देहरादून, कोरोना काल में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने कांग्रेस भवन से घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया। कार्यकर्त्‍ताओं ने सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने और युवाओं को रोजगार देने की मांग की। गुरुवार को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में जुटे।

इसके बाद कार्यकर्त्‍ताओं ने घंटाघर तक मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला। भूपेंद्र नेगी ने कहा कि करोना काल में कई व्यक्तियों का रोजगार छिन गया। दो वक्त की रोटी खाना तक दुश्वार हो गया है, लेकिन सरकार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामाग्री और फल सब्जियों के दाम बढ़ाए जा रही है। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो सरकार ने दी नहीं, लेकिन उनकी जेब काटने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। रोजगार देने के नाम पर प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा हो रहा है।

कार्यकर्त्‍ताओं ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया और महंगाई पर रोक नहीं लगाई गई तो वह सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। जुलूस में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना, प्रदेश महासचिव सुमेंद्र सिंह बोरा, प्रदेश महासचिव कमलकांत, प्रवक्ता नवनीत कुकरेती आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments