Thursday, December 26, 2024
HomeNational1 जनवरी से बंद हो जाएगी आपकी  यूपीआई आईडी! जानें क्या है...

1 जनवरी से बंद हो जाएगी आपकी  यूपीआई आईडी! जानें क्या है वजह

नई दिल्ली  । नोटबंदी के बाद से यूपीआई पेंमेंट का चलन काफी बढ़ गया है, यूपीआई पेमेंट के आने से रोजमर्रा के सामान खरीदने और बिल पेमेंट करने में काफी आसानी हो गई है। लेकिन अब भी ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने यूपीआई आईडी तो बनाई है लेकिन कभी यूपीआई पेमेंट नहीं किया। अब 1 जनवरी से नए नियम लागू होने वाले हैं, नए नियमों के तहत जिन लोगों ने पिछले एक साल से कोई भी यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं किया, एनपीसीआई ऐसी यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देगा।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के बाद अब सभी बैंक और क्कड्ड4ह्लद्व, क्कद्धशठ्ठद्गक्कद्ग, त्रशशद्दद्यद्ग क्कड्ड4 जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स उन यूपीआई आईडी को इनएक्टिव कर देंगे जिनमें पिछले 1 साल से कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है। आपकी यूपीआई आईडी इनएक्टिव या कह लीजिए ब्लॉक करने से पहले आपको रजिस्टर ईमेल आईडी या फिर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए आपको सूचित किया जाएगा। मैसेज के जरिए बताया जा रहा है कि आखिर किस तारीख से आपकी यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
इस मैसेज को भेजने के पीछे का मकसद उन लोगों को अपडेट करना है जिन्होंने यूपीआई आईडी तो क्रिएट कर ली लेकिन पिछले एक साल से कोई भी लेनदेन नहीं किया है। अगर आपको भी मैसेज या फिर ईमेल के जरिए ऐसा कोई मैसेज आया है कि आपकी यूपीआई आईडी बंद होने वाली है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप लोगों को बस एक छोटा सा काम करना होगा, आप अगर बस यूपीआई पेमेंट भी कर लेंगे तो आपकी यूपीआई आईडी बंद नहीं होगी। अगर आप यूपीआई पेमेंट नहीं करते हैं और अगर आपकी यूपीआई आईडी ब्लॉक हो गई है तो ऐसे में आप लोगों को बाद में काफी परेशानी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments