उत्तरकाशी(आरएनएस)। मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के कोट गांव में बीते गुरुवार शाम को भालू ने एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे सीएचसी मोरी पहुंचाया। जहां उसकी हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देरहादून रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को कोट गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश रावत पुत्र किताब सिंह रावत गोशाला सायडी नामे तोक में अपने मवेशियों को चुगाने गया था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे किसी तरह भालू के हमले से बचाया। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया। जहां से उसे हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि भालू के हमले से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए 30 हजार रुपये प्राथमिकता सहायता दी गई है।
Recent Comments