देहरादून, वर्चुअल मोड के माध्यम से ‘‘हम समाधान हैं – प्रकृति के लिए‘‘ थीम पर अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस-2021 यूकॉस्ट, स्पेक्स संस्था तथा नासी उत्तराखंड चैप्टर द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ जी.एस. रावत, एफएनएएससी, पूर्व निदेशक, भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई), देहरादून थे। आरम्भ में डॉ राजेंद्र डोभाल, एफएनएएससी, महानिदेशक, यूकोस्ट, ने मुख्य अतिथि और प्रतिभागियों का स्वागत किया।
डॉ डोभाल ने स्वर्गीय पद्म विभूषण श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को हिमालयी पर्यावरण के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए श्रद्धांजलि दी और उनके उच्च सिद्धांतों के जीवन के कुछ कम ज्ञात पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। श्री बहुगुणा ने 2018 में विज्ञान धाम में जैव विविधता पार्क का उद्घाटन किया था। प्रो. ए.एन. पुरोहित, पूर्व कुलपति, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय तथा प्रो. डी.के. माहेश्वरी, पूर्व कुलपति, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ जीएस रावत ने ‘‘उत्तराखंड के संदर्भ में जैव विविधता संरक्षण के विज्ञान, नीति एवं कार्य, आत्मनिरीक्षण एवं संभावना‘‘ विषय पर मुख्य व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में उन्होंने हिमालयी पर्यावरण, पारिस्थितिकी तंत्र, वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण में चुनौतियों, सीबीडी, जैव विविधता प्रबंधन समिति, विभिन्न राष्टीय एवं अंतर्राष्टीय नीतियां, अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा, और उत्तराखंड के लिए प्राथमिकताएं आदि विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला।
तत्पश्चात डॉ बृजमोहन शर्मा, सचिव स्पेक्स एवं श्रीमती मोना बाली ने ‘‘नन्हे वैज्ञानिक‘‘ प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की, जो यूकोस्ट, स्पेक्स, नासी उत्तराखंड चैप्टर तथा पीजी कॉलेज, ऋषिकेश द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस-2021 के अवसर पर ऑनलाइन प्रस्तुतियों के माध्यम से आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में निम्नलिखित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गयाः
समूह -1ः प्रथम-प्रभजोत सिंह, देहरादून; द्वितीय- प्रद्युम्न, हरिद्वार; तथा तृतीय- अनिकेत, देवीधर, हिमाचल प्रदेश
समूह -2ः प्रथम-प्राप्ति सिंह, रुड़की; द्वितीय- रिया बिष्ट, देहरादून; तथा तृतीय- अपराजिता, हरिद्वार
समूह -3ः प्रथम- शगुन गोयल, जीबीपीयूएटी, पंतनगर; द्वितीय- नवीन कुमार, आरसीयू कॉलेज, पुरोला; तथा तृतीय- अभिषेक, आरसी पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी
ग्रुप-4ः प्रथम- सुनीता, पीजी कॉलेज, बेरीनाग; द्वितीय- गुंजन कार्की; तथा तृतीय-ईशा चौहान, एचवीएम पीजी कॉलेज, हरिद्वार
डॉ. डी.पी. उनियाल, संयुक्त निदेशक, यूकोस्ट ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। डॉ अपर्णा शर्मा, सीनियर साइंटिफिक ऑफ़िसर, यूकोस्ट ने मुख्य अतिथि तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्ताव दिया। सत्र में श्री जी.एस. रौतेला, सलाहकार, साइंस सिटी देहरादून; डिग्री कॉलेजों के शिक्षक; यूकॉस्ट, आरएससी के कर्मचारी तथा सौ से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव तथा यूट्यूब चौनल द्वारा भी किया गया।
Recent Comments