Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandआप उत्तराखण्ड़ में 10 जनवरी से वर्चुअल रैली एवं सोशल प्लेटफॉर्म के...

आप उत्तराखण्ड़ में 10 जनवरी से वर्चुअल रैली एवं सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से करेगी प्रचार प्रसार

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने हल्द्वानी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखंड राज्य यहां जनता के बड़े संघर्ष के बाद मिला । गोपाल ने कहा आज तक उत्तराखंड में तीसरा विकल्प नहीं था। जिसके चलते यहाँ की जनता बीजेपी और कांग्रेस को मजबूरी में अपना वोट देती थी। जबसे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने ताल ठोकी है।
उसके बाद यहां की जनता को नई उम्मीद जगी है। गोपाल राय ने कहा कि आप पार्टी कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड में वर्चुअल रैली करेंगी। जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही है। गोपाल राय ने कहा कि वर्चुअल रैली एवं सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगी। उन्होंने कहा कि रविवार से वह बूथ सवांद के कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में आप के प्रत्याक्षी बूथ लेबल परघर घर जाकर प्रसार करेंगे। इसके अलावा आप की गारंटी योजना की जानकारी जनता को देंगे। पांच गारंटियों को उत्तराखंड में जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे। न्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग परिवर्तन चाहते है। दिल्ली का मॉर्डन उत्तराखंड में उतारने का काम करेगें |

 

एम्स में 95 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी, गुसाये कर्मचारियों ने परिसर में जमकर काटा हंगामा

ॠषिकेश, एम्स ऋषिकेश ने 95 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद गुस्साए आउटसोर्स कर्मचारियों ने एम्स परिसर में जमकर हंगामा काटा। कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन का गेट तोड़ दिया। हालात काबू से बाहर होते देख एम्स प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूदगी में एम्स के अधिकारी कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं, एम्स ऋषिकेश की ओर से शुक्रवार शाम को टीडीएस कंपनी के 95 कर्मचारियों को सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया। इनमें अस्पताल अटेंडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी शामिल शामिल हैं। शनिवार सुबह नौ बजे इन कर्मचारियों को सुरक्षाकर्मियों ने प्रशासनिक भवन में दाखिल नहीं होने दिया। सुरक्षाकर्मियों ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बताया कि उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

Uttarakhand News: Angry Worker Furor In Aiims Rishikesh - ऋषिकेश: एम्स में सेवा समाप्त करने के नोटिस से नाराज कर्मचारियों ने काटा जबरदस्त हंगामा, की तोड़फोड़ - Amar Ujala ...

इस पर आउटसोर्स कर्मचारी एम्स के निदेशक से मिलने की बात कहते हुए उनके कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने बल का प्रयोग कर कर्मचारियों को रोक दिया। सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों के बीच जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। कर्मचारियों की प्रदर्शन की सूचना पाकर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के संस्थापक सदस्य कनक धनाई अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। कनक धनाई ने एम्स प्रशासन पर आउटसोर्स एजेंसी की आड़ में कर्मचारियों के उत्पीड़न और श्रम कानून के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि जब तक सभी कर्मचारियों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान प्रशासन ने पुलिस को सूचित कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस टीम एम्स पहुंच गई। आक्रोशित कर्मचारियों से वार्ता के लिए एम्स के डीन एकेडमिक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम अपूर्वा पांडे (आईएएस) और तहसीलदार अमृता शर्मा की मौजूदगी में एम्स प्रशासन ने कर्मचारियों के साथ वार्ता शुरू की है।

 

फिलहाल किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा

ऋषिकेश, एम्स में शनिवार आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बावत निदेशक( प्रशासन) श्री अच्युत रंजन मुखर्जी द्वारा व्यक्तव्य जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश ने हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विसेस प्रोवाइड करने वाली एजेंसी को कुछ जो अतिरिक्त कर्मचारी थे उन्हें हटाने के लिए कहा गया था, इस पर संबंधित एजेंसी ने उक्त अतिरिक्त कर्मचारियों को काम से हटा दिया था। जिसके विरोध में आज संबंधित एजेंसी के कर्मचारियों ने एम्स में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी के अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को आश्वस्त किया गया है कि फिलहाल एजेंसी की ओर से उक्त निर्णय को वापस ले लिया गया है, लिहाजा फिलहाल किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा।

 

 

पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में चाकू लेकर घुसे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

काशीपुर, उत्तराखंड के काशीपुर में पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में चाकू लेकर घुसे व्यक्ति के खिलाफ युकां विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ने अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है।Now Security Breach In Uttarakhand CM Event, Man Reached On Manch With Open Knife | irshi Videos
ग्राम प्रतापपुर निवासी विनोद पेंटर गुरुवार को चाकू लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में पहुंच गया था। पूर्व सीएम के भाषण के दौरान वह मंच के पास खड़े होकर जयश्री राम के नारे लगाते रहा। सभा खत्म होते ही विनोद मंच पर आकर चाकू लहराने लगा। इस पर युवा कांग्रेस विस क्षेत्र अध्यक्ष प्रभात साहनी व अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। प्रभात की तहरीर पर पुलिस ने अभद्रता करने और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस की ओर से उसके खिलाफ चाकू रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

किशोर और धनै पर लगाये आरोप, अकूत संपत्ति अर्जित की, लेकिन टिहरी में विकास नहीं कर पाए : विधायक धन सिंह नेगी

नई टिहरी, उत्तराखण्ड़ में चुनाव की घोषणा के साथ सभी राजनैतिक दल अपने अपने दल के प्रचार प्रसार पर जुट गये, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के विधायक धन सिंह नेगी ने टिहरी से विधायक रहे दो नेताओं किशोर उपाध्याय और दिनेश धनै पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने अकूत संपत्ति अर्जित की, लेकिन टिहरी में विकास नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि पांच साल बनाम 15 साल के लिए वे दोनों नेताओं को चुनौती देते हैं कि अपने विकास कार्यों को सामने रखें।
विधायक धन सिंह नेगी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान किशोर उपाध्याय और दिनेश धनै को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने क्या विकास कार्य किए, इसको सामने रखें। धन सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई को संपत्ति मामले में गिरफ्तार भी किया गया और उनके संबंधियों के खिलाफ पुलिस का लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ।
वहीं, पूर्व मंत्री दिनेश धनै के कार्यकाल में टिहरी विधानसभा में खुलेआम गुंडागर्दी चलती थी। थाने और चौकियों के रिकार्ड उठाकर देखें तो आंकड़े सारी सच्चाई बता देंगे। विधायक ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में टिहरी में विकास के कार्य किए हैं। सड़कों का जाल बिछा है और टिहरी झील के लिए 12 सौ करोड़ रुपये स्वीकृत कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुट्ठा गांव में मेडकिल कालेज का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है, जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र चौहान, बेबी असवाल, राजेश ड्यूंड़ी, नरेश नेगी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments