WhatsApp Tricks: अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो आपको उसके कुछ शानदार फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए जो आपके बड़े काम के साबित हो सकते हैं. यह फीचर आपकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक खूब हिट हो रहे हैं. आज आपको ऐसे ही 4 जबरदस्त फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp Payment
व्हाट्सएप ने पिछले साल शानदार फीचर लॉन्च किया था, जिसके जरिए आप किसी को पैसे भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप पेमेंट एक यूपीआई बेस्ड पेमेंट सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग, रेस्टोरेंट्स और रिटेल स्टोर पर कर सकते हैं. व्हाट्सएप पेमेंट फीचर के लिए आपको पेमेंट पर जाकर कार्ड के जरिए अपना अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
Location कर सकते हैं शेयर
व्हाट्सएप पर आप अपनी लोकेशन किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं. यह फीचर इस्तेमाल करके आप किसी भी अनजान जगह पर आसानी से पहुंच सकते हैं. इसके लिए आपको जिस व्यक्ति को लोकेशन भेजनी है उसकी चैट में जाना होगा, उसके बाद अटैचमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लोकेशन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप लोकेशन शेयर कर पाएंगे.
डॉक्यूमेंट भेजने का विकल्प
प्रोफेशनल लाइफ में अगर आपको किसी को अपने डॉक्यूमेंट भेजने हैं, तो व्हाट्सएप सबसे आसान तरीका है. आप 100MB तक की फाइल इसके जरिए आराम से शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आप अटैचमेंट वाले ऑप्शन पर जाएं और डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करें. आप जिस डॉक्यूमेंट को भेजना चाहते हैं उसको सेंड कर दें.
QR कोड से ऐड करें नया कॉन्टैक्ट
पिछले दिनों व्हाट्सएप ने क्यूआर कोड का फीचर लॉन्च किया था, जिसके जरिए आप किसी भी कांटेक्ट को चंद सेकेंड में अपने व्हाट्सएप पर ऐड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप से दूसरे व्यक्ति का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. अगर कोई आपका क्यूआर कोड स्कैन करेगा तो आपका कांटेक्ट वह सेव कर सकता है. इसके जरिए आपका काफी समय बच जाएगा.
Recent Comments