Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandयोग भारतीय ज्ञान परंपरा की मूल्यतम विधा है : पाण्डेय

योग भारतीय ज्ञान परंपरा की मूल्यतम विधा है : पाण्डेय

हरिद्वार  (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार में 21 जून को योग दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वप्रसिद्ध अन्तरिक्ष विज्ञानी डा0 ओमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। डा0 ओमप्रकाश पाण्डेय ने संबोधित करते हुये कहा कि योग भारतीय ज्ञान परंपरा की मूल्यतम विधा है द्य वर्तमान में योग के अभ्यासों जैसे आसन प्राणायाम आदि के शारीरिक मानसिक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव देखे गए हैद्य यम.नियम के अभ्यासों को प्राथमिकता देने का यह सही समय है क्योंकि वैचारिक एवं भावनात्मक शुद्धि के लिए यमए नियम का अभ्यास आवश्यक हैद्य इसके बिना योग द्वारा समग्र लाभ प्राप्त नही किया जा सकताद्य इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव प्रसारित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग भारतीय योग परंपरा का प्रसार प्रचार एवं संरक्षण का कार्य कर रहा हैद्य योग दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करेगाद्य गुरुकुल में योग शिक्षा के माध्यम से योग की प्राचीनतम एवं गुह्य विद्याओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है द्य योग दिवस के महत्व को बताते हुए कुलपति ने कहा कि पूरी दुनिया में जैसे जैसे सूर्योदय होगा वैसे वैसे लोग योग ध्यान के माध्यम से अपनी जीवन चर्या का प्रारंभ करेंगे। सभी देशों के व्यक्ति इस दिन योग का अभ्यास करेंगे यह हमारी योग संस्कृति की विजय का प्रतीक है।
योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय को 75 प्रतिष्ठित स्थानों में कार्यक्रम के अंतर्गत केदारनाथ में भी योग दिवस का कार्यक्रम केबिनेट मंत्री संजीव बलियान मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थेद्य वर्तमान समय योग विधा अपने शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक प्रभावों के कारण दुनिया के सभी व्यक्ति इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित कर रहे हैं।
कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा योग विभाग ने बहुत ही प्रभावी एवं सुंदर कार्य कियाद्य इस कार्य हेतु योग विभाग के सभी प्राध्यापक बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश्वर दत्त एवं डॉ उधम सिंह ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर प्रो एल पी पुरोहित प्रो पंकज मदन प्रो विवेक गुप्ता प्रो सत्यदेव निगमालंकार डॉ अजय मलिक डॉ अजेंद्र डॉ निष्कर्ष प्रकाश तिवारी राजीव गुप्ता सत्यदेवए कुलभूषण शर्मा डॉ पंकज कौशिक वेद प्रकाश थापा डॉ राजकुमार डॉ राजीव शर्मा उदित धर्मेंद्र बिष्ट दीपक आनंद डॉ संदीप वेदालंकार डॉ सत्यानंद आदि उपस्थित रहे।

 

सर्वानन्द घाट स्थित अण्डर पास की शीघ्र हो मरम्मत:  भाटी

हरिद्वार 21 जून (कुलभूषण) भूपतवाला, खड़खड़ी के क्षेत्रवासियों की सुविधा के दृष्टिगत सर्वानन्द घाट के निकट स्थित अण्डर पास की शीघ्र मरम्मत करायी जाये। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर को ज्ञापन सौंपते हुए व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भीड़ के दृष्टिगत पुलिस ने दूधाधारी चौक व पावन धाम तिराहे पर बैरिकेट लगाकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया है, जिसके चलते सप्त सरोवर क्षेत्रवासियों को भूपतवाला आने तथा गायत्री विहार से लेकर सत्यम विहार, दुर्गानगर, मुखिया गली, इन्द्रा बस्ती, खड़खड़ी, नई बस्ती, कोरा देवी कॉलोनी के निवासियों को सप्त सरोवर अथवा हाईवे मार्ग पर जाने हेतु यह तो हरिपुर अण्डर पास का इस्तेमाल करना पड़ता है अथवा भारी भीड़ व जाम के बीच भीमगोडा होते हुए हाईवे पर जाना पड़ता है।
उन्हांेने कहा कि हाईवे निर्माण के तहत एनएचएआई द्वारा सर्वानन्द घाट के निकट अण्डर पास दिया गया था। अफसोसजनक स्थिति यह है कि सर्वानन्द घाट के निकट गंगा तट पर स्थित यह अण्डर पास मरम्मत व अनुरक्षण के अभाव में बेहद खतरनाक स्थिति में है।
समाजसेवी गगन यादव ने कहा कि इस अण्डर पास को उपयोगी बनाकर जिला व पुलिस प्रशासन भीमगोडा पर भीड के दवाब को कम कर सकता है जिससे स्थानीय निवासी सुगमतापूर्वक इस अण्डर पास का प्रयोग कर अपने गतंव्य तक पहुंच पायेंगे।
अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर ने कहा कि वह विभागीय अधिकारियों द्वारा दोनों कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करवाकर इस संदर्भ में शीघ्र जनहित में कार्रवाई करवायेंगे।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा नाथीराम प्रजापति अनिल प्रजापति विक्की प्रजापति विक्की राणा अमित राणा नरेश पाल आदित्य यादव सोनू पंडित गोपी सैनी आदि शामिल रहे।

 

केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है ईडी पालीवाल

हरिद्वार 21 जून (कुलभूषण) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया।
पूर्व राज्यमंत्री डाण् संजय पालीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लगातार एक सप्ताह से कार्यालय बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को जगाने का काम कर रही है या तो अपने हिटलरशाही बंद करें नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार हो जाए।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि ईडी कार्यालय द्वारा लगातार प्रताड़ित करना केंद्र सरकार की बौखलाहट है जो मामला पहले ही बंद हो चुका है उसको जबरदस्ती अपराधिक करने की कोशिश की जा रही है कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्र सरकार अपनी कार्यशैली में बदलाव करें अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के अपमान को नहीं सहेंगे।उन्होंने कहा कि अग्नीपथ मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सेना के रिटायर होने वाले सैनिकों को हम अपना चौकीदार की नौकरी देंगे उनके इस बयान ने भाजपा की मानसिकता उजागर कर दी है।
कार्यक्रम में पूर्व सभासद संजय शर्मा महिला नेत्री अंजू द्विवेद्वी अनिलभास्कर हाजी रफी खान फुरकान अली विभास मिश्राएपार्षद शहाबुद्दीन पार्षद मेहरबान खानसत्येंद्र वशिष्ठएराजकुमार ठाकुर वीरेंद्र भारद्वाज नवेज अंसारीएमहेंद्र गुप्ता रचित अग्रवाल सहित विभिन्न कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments