Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandभाजपा का बार बार सीएम बदलना सरकार की विफलता, प्रदेश में 14.2...

भाजपा का बार बार सीएम बदलना सरकार की विफलता, प्रदेश में 14.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर बढ़ी : पवन खेड़ा

देहरादून, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री पवन खेड़ा ने प्रदेश कांग्रेस सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी, बेरोजगार विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी व गरीब विरोधी बताते हुए हर मोर्चे पर विफल सरकार बताया है |

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार में तीन सीएम बदलने को सरकार की विफलता करार दिया। कहा कि भाजपा को राज्य की जनता को बताना होगा कि आखिरकार क्यों बार बार सीएम बदले गए। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार को राज्य की जनता के लिए ट्रबल इंजन सरकार करार दिया।

कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत में पवन खेड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार पूरी तरह विफल रही है। भाजपा को जनता से किए अपने वादों के बारे में बताना होगा। जवाब देना होगा। कहा कि बेरोजगारी पर सरकार आंकड़े छुपा कर मजाक कर रही है। उत्तराखंड में 14.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर बढ़ चुकी है। पलायन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सीएम बदल कर लोग उनसे किए गए वादों को भूलेंगे नहीं।

कहा कि पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। सरसों का तेल रिकॉर्ड महंगाई स्तर पर पहुंच गया है। दालों की कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर है। कोविड कुप्रबंधन सबके सामने है। कहा कि महंगाई, विकास कांग्रेस के मुद्दे हैं। दूसरी ओर लोगों को बांटने, लड़ाने वाले भाजपा के मुद्दे हैं। कोविड से पहले और कोविड के बाद दोनों स्तर पर राज्य में पर्यटन सेक्टर पिछड़ा रहा है। जबकि दूसरे प्रदेश आगे निकल गए। कहा कि भाजपा कुल मिला कर नारों की पार्टी है |

राज्य की सियासत में आप के कांग्रेस को सिरे से खारिज करने के दावों पर खेड़ा ने पलटवार किया। कहा कि यही दावे आप ने गोवा के चुनाव में भी किए थे। जहां आप की जमानत जब्त हो गई थी। आप ने दिल्ली तक में कोई काम नहीं किया। शीला दीक्षित सरकार के बाद एक नया फ्लाईओवर, अस्पताल, स्कूल नहीं बनाया। पत्रकार वार्ता में एआईसीसी प्रवक्ता जरिता लैतफलागं,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापडी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना,  धीरेन्द्र प्रताप, मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि,  डाॅ. आर.पी. रतूडी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, डाॅ. प्रतिमा सिंह, प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सूरत सिह नेगी, कमलेश रमन, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार आदि मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments