Sunday, December 22, 2024
HomeNational30 नवंबर तक डटसन कारों पर इयर एंड ऑफर, भारी भरकम छूट

30 नवंबर तक डटसन कारों पर इयर एंड ऑफर, भारी भरकम छूट

नई दिल्ली। डटसन इंडिया अपनी कारों पर स्पेशल इयर एंड ऑफर्स दे रही है। इस महीने के अंत तक डटसन की कारों पर 51,000 रुपये तक डिस्काउंट है। कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। ऑफर का फायदा 30 नवंबर 2020 तक उठाया जा सकता है।

वैसे ऑफर स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध होगा। 30 नवंबर से पहले अगल स्टॉक खत्म हो जाता है तो ऑफर भी खत्म हो जाएगा। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक रेडी गो पर कंपनी कुल 38,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर 7,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 11,000 रुपये का इयर एंड बोनस भी मिल रहा है। डैटसन गो पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट दे रही है। इतनी ही कैश डिस्काउंट आप इस कार की खरीद पर पा सकते हैं। इसके अलावा 11,000 रुपये के इयरली डिस्काउंट के साथ आप कुल 51,000 रुपये की बचत इस कार की खरीद पर कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments