Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowअखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने पौड़ी एवं...

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने पौड़ी एवं उत्तरकाशी दुर्घटना पर जताया दुःख

हरिद्वार, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने बारातियों से भरी बस खाई में गिरने और उत्तरकाशी में हिमस्खलन की घटना को लेकर दुःख जताया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बीरोंखाल मार्ग पर सिमढ़ी के पास खाई में बस गिरने की घटना पर दुख जताते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि घटना बेहद ही दुखदाई है। अभी तक कई लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना को लेकर निगरानी रख रहे हैं। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित तमाम बचाव दल बचाव कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पथरी में एक साथ कई लोगों की मौत की घटना से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब फिर से इतनी झकझोर कर रख देने वाली घटना घटित हो गई। उन्होंने कहा कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं घायलों को जल्द स्वस्थ करें। यही कामना मां मनसा देवी मैय्या से करते है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में हिमस्खलन की घटना से भी आघात पहुंचा है।

 

विजय दशमी पर संतों ने किया शस्त्र ओर पवित्र छड़ी के पूजन के साथ साथ गोला पूजन

हरिद्वार, विजय दशमी के पर्व पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में नागा संन्यासियों ने शस्त्र पूजन के साथ-साथ पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर परंपरागत रूप से गोला पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । गोला पूजन केवल संन्यासी अखाड़ों में ही किया जाता है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरी महाराज ने बताया गोला पूजन की परंपरा सन्यासी अखाड़ो के स्थापना के साथ ही प्रारंभ हुई थी। इस परंपरा में नागा सन्यासी धुने की पवित्र राख को गंगा जल और दूध से गूथकर भस्मी का गोला बनाते हैं। इस पवित्र गोले को अखाड़े के इष्ट देव के सम्मुख पूजा कर आश्रम और मंदिरों में ले जाया जाता है जहां उसकी पूजा-अर्चना और आश्रम धारी व श्रद्धालुओं संतों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । उन्होंने बताया इस सात सन्यासी अखाड़ों जूना आह्वान, अग्नि, निरंजनी, आनंद, महानिर्वाणी तथा अटल में पवित्र भोले की आकृति भिन्न-भिन्न होती है। जूना अखाड़ा में आज प्रातः पुजारी वशिष्ठ गिरी श्री महंत सुरेशनंद सरस्वती, महंत महाकाल गिरि ,महंत हीरा भारती, महंत रतन गिरी आदि ने नागा सन्यासियों के साथ आनंद भैरव भगवान तथा दत्तात्रेय भगवान के मंदिर में परम्परागत पवित्र गोला का पूजन किया। तत्पश्चात नागा सन्यासियों के जत्थे के साथ गोला पूजाने के लिए नगर भ्रमण पर निकल गए ।इस भ्रमण कार्यक्रम के तहत पवित्र गोला सभी अखाड़ों तथा आश्रमों में पूजन के लिए ले जाया जाएगा ।शाम के समय वापिस जूना अखाड़ा पहुंचकर पवित्र गोला को भगवान दत्तात्रेय को समर्पित कर दिया जाएगा। गोला पूजन के कार्यक्रम में संरक्षक श्रीमंत हरिगिरी महाराज,अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी, सचिव श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत सैलेंद्र गिरी श्री महंत पशुपति गिरी श्री महंत पूर्णागिरि श्री महंत मनोज गिरी उपस्थित थे।

 

व्यापारियों ने फूंका अनोखा रावण, आम जन से की अपील

हरिद्वार, पूरे देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया गया, इस दिन रावण के पुतलों का दहन किया जाता है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी दशहरा की धूम मची हुई है. दशहरा के अवसर पर हरिद्वार के ज्वालापुर के निकट के व्यापारियों ने एक अलग ही रावण बनाया जो कि हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है ज्वालापुर के व्यापारियों ने इस रावण को ऑनलाइन रावण का नाम दिया है जिसमें ऑनलाइन सभी कंपनीज के नाम लिखे गए हैं जिन भी व्यापारियों ने दहन करने का मन बनाया है उन सभी कंपनियों के नाम इस रावण पर लगाए गए हैं इसी रावण को बनाने का मकसद व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण व्यापार बहुत ही ज्यादा प्रभावित हो रखा है |

व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण व्यापार सीधे-सीधे प्रभावित हो रहा है, आज दशहरे के महान पर्व पर हम आम जनता को इस ऑनलाइन रावण के पुतले का दहन कर के यह संदेश देने का प्रयास करेंगे कि यह ऑनलाइन खरीददारी रूपी राक्षस व्यापारी वर्ग का नाश करने के लिए तत्पर रहता है जिससे हम जैसे व्यापारी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हमारे बच्चों की फीस से लेकर हमारे घर खर्चे भी इस ऑनलाइन शॉपिंग के कारण पूरे नहीं पढ़ पाते हैं हमारा सभी आमजन से निवेदन है कि वह इस बार दिवाली पर ऑनलाइन खरीदारी को छोड़कर अपने आसपास की दुकानों से ही सामान खरीदें जिससे आपकी दिवाली तो बने ही बने साथ ही उस दुकानदार के घर की दिवाली भी बने और उसके घर में भी दीपक जल सके यही संदेश हम इस ऑनलाइन राक्षस रूपी रावण को जलाकर इस बार देने का प्रयास कर रहे हैं।

 

भाजपा ने पंचायत अध्यक्ष पद के लिये घोषित किया अधिकृत प्रत्याशी

हरिद्वार, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर हरिद्वार में होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र सिंह पुत्र रामपाल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है, पंचायत चुनाव में परचम लहराने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यों व अन्य दलों व निर्दलीयों के समर्थन से अपना बोर्ड का अध्यक्ष चुनने जा रही है बहुत मंथन के बाद इस नाम पर मोहर लगी है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments