Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowसेवा ही संकल्प के साथ जनता के बीच जाकर सेवा कार्य करे...

सेवा ही संकल्प के साथ जनता के बीच जाकर सेवा कार्य करे कार्यकर्ता :  गौतम

हरिद्वार 30 मई (कुलभूषण )  केन्द्र में मोदी सरकार के सात  वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के संयुक्त रूप से हरिद्वार विधानसभा के मध्य हरिद्वार मंडल में 100 परिवारों को राशन किट का वितरण किया इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में सेवा कार्य में जुटे हुए हैं सभी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं को दो.दो गांव में जाकर सेवा कार्य का लक्ष्य दिया गया है

युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज पूरे देश में   पचास हजार  यूनिट से ज्यादा रक्त शिविर के माध्यम से एकत्र कर रहे हैं वही पार्टी के अन्य नेता भी राशन किट वितरण मास्क  वितरण सैनिटाइजर वितरण जैसे सेवा के कार्य में लगे हुए हैं इस विपदा की घड़ी में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सेवा भाव के साथ जनता के साथ हर संभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा आज हरिद्वार में कई स्थानों पर सेवा के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और यह पार्टी का मूल मंत्र भी है

सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जैसे सूत्र को आत्मसात कर पार्टी कार्यकर्ता लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं वही महिला मोर्चा की बहनें भी घर.घर वितरण का काम कर रहे हैं लेकिन बड़ा दुखद है कि कांग्रेस इस दौर में भी राजनीति कर रही है और इस भीषण महामारी में भी राजनीतिक अवसर तलाश रही है उन्होंने कहा कि यह समय लोगों की जान बचाने का है अगर लोगों की जान बचाई जाए तो वह प्राथमिकता होनी चाहिए राजनीति तो भविष्य में भी हो जाएगी आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर  सुशील चौहान जिला महामंत्री विकास तिवारी मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा मयंक गुप्ता  वीरेंद्र तिवारी तरुण नय्यर दिनेश पांडेय चन्द्रकान्त पांडेय रवि जैसल शेखर क़ुर्ल  पार्षद राजेश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments